“पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते” — पाकिस्तान को प्रधानमंत्री मोदी की दो टूक चेतावनी, कहा: POK और आतंकवाद पर ही होगी अब बात
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जघन्य हत्याके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के सामने आए। सोमवार रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अब आतंक और वार्ता, आतंक और व्यापार, पानी और खून – इनमें से कोई भी दो एक साथ नहीं चल सकते।
“पाकिस्तान को अपने आतंकी ढांचे को नष्ट करना ही होगा”
प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा, “शांति का कोई रास्ता पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद किए बिना नहीं निकलता। अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो केवल दो ही विषयों पर होगी — आतंकवाद का समूल विनाश और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की वापसी। इसके अलावा कुछ नहीं।”
“यह युग न युद्ध का है, न आतंकवाद का”
प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच को भी संदेश देते हुए कहा, “यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का भी नहीं है। हिंदुस्तान ने नई सदी के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता और संकल्पशक्ति दिखा दी है। ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित है, लेकिन यह स्थायी नहीं है। आगे की कार्रवाई पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करेगी।”
“ऑपरेशन सिंदूर: न्याय के प्रति अखंड प्रतिज्ञा”
प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को केवल सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि ‘न्याय के प्रति राष्ट्र की अखंड प्रतिज्ञा’ बताया। उन्होंने कहा, “अब हर आतंकी और उसका सरपरस्त जान चुका है कि हमारी बेटियों और बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर उसी का उत्तर है।”
उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों, वैज्ञानिकों, खुफिया एजेंसियों और नागरिक सहयोग को सलाम करते हुए कहा, “यह विजय देश की हर मां-बहन-बेटी को समर्पित है, जिन्होंने अपने आंसुओं को ताकत में बदला।”
प्रधानमंत्री के संदेश के प्रमुख बिंदु:
- पाकिस्तान को आतंकी ढांचा खत्म करने की खुली चेतावनी
- आतंक, व्यापार और वार्ता अब साथ नहीं चल सकते
- भारत से बातचीत अब केवल POK और आतंकवाद पर ही होगी
- ऑपरेशन सिंदूर को न्याय की भावना का प्रतीक बताया
- सेना और एजेंसियों की बहादुरी को राष्ट्र को समर्पित किया
Reviewed by PSA Live News
on
7:35:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: