ब्लॉग खोजें

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने 100 बच्चों को दिया प्रतिभा सम्मान पुरस्कार

अपने लक्ष्य पर सतत ध्यान देना अनुशासन, परिश्रम एवं विनम्रता एक छात्र का है मूल मंत्र: सुरेश चंद्र अग्रवाल



रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान मे महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने की। समारोह का उद्घाटन झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने श्री गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता पाने वाले सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए अपने लक्ष्य पर सतत ध्यान देना अनुशासन परिश्रम एवं विनम्रता एक छात्र का मूल मंत्र है। तथा स्वयं पर विश्वास लक्ष्य के प्रति ईमानदारी सच्ची लगन धैर्य एवं दृढ़ संकल्प लक्ष्य पाने की सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य दृष्टिगत हो सदा, कर्म करे दिन- रात, मन में हो विश्वास दृढ़, होगा नया प्रभात।

ओम प्रकाश अग्रवाल ने जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव आगे बढ़कर हमेशा सशक्त और सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे शिक्षा के हर क्षेत्र में पूरे देश में सफलता के परचम लहरा रहे हैं। यह एक सुखद सकारात्मक परिवर्तन है इससे समाज के युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के होने से मेधावी छात्रों को सम्मान देने से प्रतिभाओं में ऊर्जा का संचार होता है। प्रतिभा वह दीप है जो अंधकार को चीर कर रास्ता दिखाता है उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है।

प्रतिभा सम्मान समारोह मे सीबीएसई व आईसीएसई- 2025 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 80 मारवाड़ी समाज के छात्र-छात्राओं को प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा 20  प्रोफेशनल डिग्री पाने वालो मे  एमबीबीएस- रचिता चौधरी एवं साकेत अग्रवाल, सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट-शिवम लखोटिया, विनाश फोगला, जय किशन वशिष्ठ, अमीषा सर्राफ, अपूर्व जालान, खुशी सर्राफ, शंकर गोयल, गौरव खेमका, अंचल गाड़ोदिया, श्रेया तापड़िया एवं मेघा चौधरी, एलएलबी- हरीश लाडिया, पीजीडीएम- आर्यन अग्रवाल, कोमल मारू, सीएमए सर्वेश साबू, आइओसी-रिद्धि चितलांगिया तथा कराटे चैंपियन्स-कृष भाला एवं साक्षी बांगर, सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति- पत्र, पुस्तक एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा चलाए जा रहे हैं जनसेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सम्मान समारोह मे आए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मेलन के पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक विकास अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने किया।

की। धन्यवाद- ज्ञापन मारवाड़ी सम्मेलन के जिला महामंत्री विनोद कुमार जैन ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के प्रायोजक मेसर्स बाबूलाल प्रेम कुमार थे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम मे-भागचंद पोद्दार, विश्वनाथ नारसरिया, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, चंडी प्रसाद डालमिया, अनिल अग्रवाल, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ, निर्भय शंकर हरित, निर्मल बुधिया, सनी टिंबडेवाल, आशीष अग्रवाल, नरेश बंका, विकास झाझरिया,अजय डीडवानिया, अमित शर्मा, प्रमोद बगड़िया, मुकेश जाजोदिया, कमल शर्मा, किशन अग्रवाल, अजय खेतान, अरुण जालान, गिरधारी सर्राफ, संदीप सर्राफ के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने 100 बच्चों को दिया प्रतिभा सम्मान पुरस्कार रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने 100 बच्चों को दिया प्रतिभा सम्मान पुरस्कार Reviewed by PSA Live News on 5:45:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.