27 जुलाई से शुरू होगी 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन की विशेष धार्मिक यात्रा, भागलपुर से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक 11 रात-12 दिन की यात्रा, IRCTC ने जारी की विस्तृत योजना
रांची/भागलपुर। भारतीय रेलवे की सहायक इकाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) देश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नई सौगात लेकर आ रही है। 27 जुलाई 2025 से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' का संचालन शुरू किया जा रहा है, जो बिहार और झारखंड के कई शहरों से गुजरते हुए दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराएगी।
यह विशेष ट्रेन भागलपुर से रवाना होगी और जसीडीह, मधुपुर, सुजालपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग होते हुए दक्षिण भारत पहुंचेगी।
तीर्थों का संगम: दक्षिण भारत के इन प्रमुख धार्मिक स्थलों का होगा दर्शन
यात्रा के दौरान श्रद्धालु निम्नलिखित पवित्र स्थलों का दर्शन कर सकेंगे:
- तिरुपति बालाजी मंदिर (आंध्र प्रदेश)
- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग (तमिलनाडु)
- मदुरै का मीनाक्षी मंदिर (तमिलनाडु)
- कन्याकुमारी (भारत का अंतिम सिरे पर स्थित समुद्री संगम)
- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (आंध्र प्रदेश)
यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें श्रद्धालुओं को IRCTC की ओर से भोजन, आवास, ट्रांसपोर्ट और गाइड सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, IRCTC का धार्मिक पर्यटन पर जोर
रेल मंत्रालय की भारत गौरव योजना के अंतर्गत चलाई जा रही यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आईआरसीटीसी के अनुसार, इस ट्रेन में सफर करने वालों को ऑनबोर्ड शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन-एसी कोच में आवासीय सुविधा, स्थानीय ट्रांसफर और गाइडेड टूर जैसे सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ना और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।
टिकट दरें और श्रेणियां
यात्रा के लिए IRCTC ने दो श्रेणियों में टिकट दरें निर्धारित की हैं:
- स्लीपर इकोनॉमी श्रेणी: ₹22,760 प्रति व्यक्ति
- थर्ड एसी श्रेणी: ₹39,990 प्रति व्यक्ति
इन शुल्कों में यात्रा, भोजन, ठहरने, स्थानीय ट्रांसपोर्ट और दर्शन संबंधित सभी सेवाएं शामिल हैं। इच्छुक यात्री IRCTC की वेबसाइट पर जाकर www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों से भी जानकारी व सहायता प्राप्त की जा सकती है।
पूर्वी भारत के यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर
यह पहली बार है कि भागलपुर से सीधे दक्षिण भारत के इतने बड़े धार्मिक सर्किट को जोड़ने वाली भारत गौरव ट्रेन शुरू की जा रही है। झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जब उन्हें लंबी दूरी की जटिल यात्राएं करने की बजाय एक ही ट्रेन में सुरक्षित, संगठित और धार्मिक वातावरण में दर्शन यात्रा का अनुभव मिलेगा।
विशेष जानकारी या समूह बुकिंग के लिए IRCTC की हेल्पलाइन या वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: