पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक की तैयारियाँ तेज़ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सौंपे दायित्व
रांची। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक आगामी 10 जुलाई 2025 को रांची में आयोजित होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के सुचारु संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज 5 जुलाई 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक रांची के लिए गौरव का विषय है, और इसकी सफलता हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कोषांगों में कार्य प्रारंभ कर समन्वय के साथ कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बैठक में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आतिथ्य, आवास, परिवहन, स्वागत, भोजन व्यवस्था, संचार और मीडिया समन्वय सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए ठोस और समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि "हर व्यवस्था का पूर्वाभ्यास और परीक्षण समय से हो जाना चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो।"
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता श्री रामनारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री के. के. राजहंस, PDITDA श्री संजय कुमार भगत, अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश्वरनाथ आलोक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने अपने विभागीय दायित्वों की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से नियमित समीक्षा बैठक आयोजित करने और प्रगति रिपोर्ट साझा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आपसी समन्वय एवं समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल दिया।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से संबंधित प्रशासनिक व विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाती है, और इस बार इसकी मेजबानी रांची को मिली है। इस बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होने की संभावना है।
रांची जिला प्रशासन इस मौके को "राज्य के लिए प्रतिष्ठा का अवसर" मानकर तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: