स्वर्णरेखा नदी में मिला युवक का शव, तीन थानों की सीमा विवाद के चलते पांच घंटे तक नदी में पड़ा रहा शव रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
रांची। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित इक्कीसो महादेव मंदिर के पास स्वर्णरेखा नदी में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव मिलने का स्थान तीन थाना क्षेत्रों— चुटिया, लोअर बाजार और धुर्वा— के बॉर्डर एरिया में पड़ने के कारण शव को लेकर थाना क्षेत्रों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी किनारे शव देखे जाने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन थाना क्षेत्र निर्धारण को लेकर पुलिसकर्मियों में विवाद होता रहा। इस विवाद और निर्णयहीनता के कारण लगभग पांच घंटे तक शव नदी में ही पड़ा रहा।
अंततः पहल चुटिया थाना पुलिस ने की और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
चुटिया थाना प्रभारी के अनुसार, शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। युवक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक की मौत दुर्घटनावश डूबने, आत्महत्या या किसी आपराधिक घटना का नतीजा है। घटना को लेकर सभी पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
अधिकार क्षेत्र को लेकर पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि बॉर्डर एरिया के कारण अगर पुलिस आपस में उलझती रहेगी तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। लोगों ने मांग की है कि इस तरह के क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट पुलिस प्रोटोकॉल तय किए जाएं।
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि शव काफी समय से नदी में पड़ा था, लेकिन पुलिस की देरी के कारण उसे निकालने में काफी विलंब हुआ। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि युवक की मौत सामान्य नहीं है और मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: