ब्लॉग खोजें

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्य समिति की बैठक अग्रसेन भवन में हुई, अध्यक्ष का चुनाव 27 जुलाई को


रांची। 
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का समिति की एक अहम बैठक रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आम सभा एवं वर्ष सत्र- 2025- 27 के लिए अध्यक्ष का चुनाव 27 जुलाई दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। इस चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अशोक कुमार नारसरिया चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये।

बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धनबाद में आयोजित नवम प्रांतीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए झारखंड के सभी जिलों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन मे रांची जिला से विभिन्न पदों में शामिल हुए सभी पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में जिला महामंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया कि 12 जुलाई दिन शनिवार को समय अपराह्न 3 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के संयोजक विकास अग्रवाल है। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, उद्घाटनकर्ता पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया होंगे। बैठक का संचालन संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया एवं धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष पवन पोद्दार ने किया। उक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में-कमल कुमार केडिया, किशन साबू, नरेंद्र गंगवाल, पवन पोद्दार, विनोद कुमार जैन,पवन शर्मा, विश्वनाथ नारसरिया, मनोज चौधरी,अनिल कुमार अग्रवाल कौशल राजगढ़िया,प्रमोद सारस्वत,संजय सर्राफ, नंदकिशोर पाटोदिया, नरेश बंका, निर्मल बुधिया, राजेंद्र केडिया, आनंद जालान, मनोज रूईया, प्रमोद बगड़िया, दीपेश निराला, नरेंद्र लखोटिया, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, सौरभ बजाज, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, अजय खेतान,अजय डीडवानिया रौनक झुनझुनवाला,अमित बजाज,अमित चौधरी, सुमित महलका, आशीष डालमिया, मनीष लोधा, प्रकाश चंद्र नाहटा, जितेश अग्रवाल, के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्य समिति की बैठक अग्रसेन भवन में हुई, अध्यक्ष का चुनाव 27 जुलाई को रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्य समिति की बैठक अग्रसेन भवन में हुई, अध्यक्ष का चुनाव 27 जुलाई को Reviewed by PSA Live News on 7:29:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.