ब्लॉग खोजें

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा निर्धन कन्या का विवाह समारोह सम्पन्न




रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग में श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम के श्री राधा- कृष्ण मंदिर के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा पर्व के पुनीत अवसर पर सेवा, समर्पण और सामाजिक सरोकार की एक अद्भुत मिसाल पेश करते हुए एक निर्धन कन्या का विवाह पूरे विधि-विधान एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। वर- कमलेश कुमार (पलसा ग्राम खूंटी निवासी)  एवं कन्या- आरती कुमारी (ग्राम बोडेया कांके निवासी) का विवाह मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद पांडे जी द्वारा पूरे विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर वधू और वर के सात फेरे के लिए तथा सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाना का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में सहृदयता एवं सेवा भावना को भी नया आयाम प्रदान करता है। यह विवाह समारोह मंदिर प्रांगण में अत्यंत श्रद्धा, गरिमा एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ सहित सभी पदाधिकारीयों ने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा ट्रस्ट की ओर से वर-वधू को जीवनोपयोगी वस्तुएँ, वस्त्र, तथा आवश्यक घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, ताकि नवजीवन का प्रारंभ आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान के साथ हो सके। साथ ही वर- वधु को विवाह का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने ट्रस्ट के इस मानवीय कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। विवाह समारोह के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों व श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें 500 से भी अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि परमहंस डॉ० संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट वर्षों से सामाजिक सेवा में अग्रणी रहा है, और यह विवाह समारोह भी उनके द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी प्रयासों की एक कड़ी है। ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा निर्धन कन्या का विवाह समारोह सम्पन्न श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा निर्धन कन्या का  विवाह समारोह सम्पन्न Reviewed by PSA Live News on 7:32:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.