रांची। मुहर्रम पर्व के अवसर पर 6 जुलाई 2025 (रविवार) को राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके मद्देनज़र जिला प्रशासन व यातायात पुलिस ने मिलकर शहर में यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव विशेष रूप से सुरक्षा, शांति एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।
सुबह 10:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन
प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, पूर्वाह्न 10:00 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक रांची शहर के कई प्रमुख मार्गों पर निजी एवं यात्री वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन के तहत कुछ मार्गों को पूरी तरह बंद किया गया है, जबकि कुछ रास्तों पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा।
इन मार्गों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा –
🔸 किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक होते हुए शहीद चौक तक
🔸 शहीद चौक से महावीर मंदिर चौक की ओर
🔸 सुभाष चौक से महावीर मंदिर चौक की ओर
🔸 कचहरी चौक से शहीद चौक और अल्बर्ट एक्का चौक की ओर
🔸 चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक
🔸 प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक
🔸 पुरुलिया रोड से सर्जना चौक
🔸 एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड की ओर
🔸 सुजाता चौक से मेन रोड
🔸 वुल हाउस के पास से मेन रोड
🔸 कर्बला चौक से रतन पीपी चौक
🔸 कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होते हुए मेन रोड
🔸 कमांडेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक
🔸 मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक
🔸 तुलसी चौक से अंबेडकर चौक
इन मार्गों पर भी आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन संभव
इसके अतिरिक्त, रांची शहर के अन्य क्षेत्रों से निकलने वाले मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस के मार्गों पर स्थिति के अनुसार पुलिस द्वारा तत्काल ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान संयम और धैर्य बनाए रखें तथा पुलिसकर्मियों के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के लिए घर से समय पूर्व निकलें एवं संभव हो तो निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन या वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित मार्गों पर पूरी तरह बंद रहेगा।
यातायात पुलिस की अपील
रांची यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यात्रा के पूर्व अपने मार्ग की योजना बनाएं, Google Maps या स्थानीय FM/WhatsApp ग्रुप्स पर अपडेट्स को देखते रहें तथा कोई भी समस्या या आपातकालीन स्थिति में यातायात कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
📞 यातायात हेल्पलाइन: 112 / 0651-2219003
📍 रांची पुलिस का ट्विटर हैंडल: @RanchiPolice
📱 Real-time अपडेट के लिए FM रेडियो और स्थानीय न्यूज चैनल पर नजर बनाए रखें।
✍️ रिपोर्ट: PSA Live News | रांची ब्यूरो
कोई टिप्पणी नहीं: