रांची : श्रावण मास के तीसरे सोमवार को राजधानी रांची का विद्यानगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो उठा। सुबह से देर रात तक श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सोमवार की भोर होते ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर द्वार पर लगने लगीं। भक्तजन बेलपत्र, गंगाजल, दूध, पुष्प और धूप-दीप अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजा अर्चना कर रहे थे।
संध्या आरती में उमड़ा जनसैलाब
संध्याकालीन आरती का दृश्य मनोहारी और भावविभोर करने वाला रहा। आरती के समय शंखनाद, घंटियों की गूंज और भजनों की धुन से पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया। आरती में शामिल होकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कई भक्त आरती के उपरांत ध्यान, जप और भजन-कीर्तन में लीन हो गए।
प्रसाद वितरण से महका वातावरण
आरती के बाद मंदिर के पुजारी पंडित जय प्रकाश मिश्रा के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जो देर रात तक जारी रहा। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ देर रात तक बनी रही, और हर कोई भोलेनाथ के दरबार से प्रसन्न व आत्मिक शांति का अनुभव करते हुए लौटा।

कोई टिप्पणी नहीं: