हरियाणा/ हिसार ( राजेश सलूजा) : भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला के तत्वावधान में ए एम इंटरनेशनल स्पोर्टस स्कूल खरक पुनिया में तीज का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का बच्चों और महिलाओं ने खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने झूलो का खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में बहुत सारी गतिविधियां मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, डांस, गेम, हरियाणवी गीत, हरियाणवी डांस आदि करवाए गए । इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों और महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाओं को समाजसेविका मंजू सोनी और महिला सहभागिता अलका सरदाना ने चूड़ियां और मेहंदी की कीप वितरित की और सुदेश चहल पूनिया ने अपने हाथों से गुलगुले और सुहालिया बनाकर सभी को खिलाए। सुदेश चहल पूनिया ने हरियाणवी कल्चर के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से सभी को समझाया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेविका संजना सातरोड एडवोकेट ने अपने सम्बोधन मे तीज उत्सव पर प्रकाश डालते हुए इसका महत्व बताया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, पूर्व अध्यक्ष वीरभान मिढ़ा , शाखा सचिव आशा चुघ, अंतरराष्ट्रीय अवार्डी डायमंड रतन महेंद्र सेतिया , शाखा कोषाध्यक्ष दिनेश डूडेजा , पूर्व कोषाध्यक्ष राजेंद्र मौर्य , भूप सोनी , सोनिया मौर्य , हर्षा पठनेजा , प्रतिभा , सरोज सोनी ,कांता सोनी और सुदेश चहल पूनिया प्राचार्य एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल खरक पूनिया आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: