ब्लॉग खोजें

स्वतंत्रता दिवस 2025: मोरहाबादी में इस बार सीएम की जगह राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण, ‘At Home’ कार्यक्रम भी रद्द

रांची । स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड में इस वर्ष परंपरा में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य सरकार ने माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार को मोरहाबादी मैदान, रांची में ध्वजारोहण करने हेतु आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अनुसार, इस वर्ष 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य राजकीय समारोह में राज्यपाल महोदय स्वयं ध्वजारोहण करेंगे।

गौरतलब है कि अब तक चली आ रही परंपरा के अनुसार, प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर माननीय राज्यपाल उपराजधानी दुमका में और माननीय मुख्यमंत्री रांची के मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण करते रहे हैं। इस वर्ष परंपरा में यह बदलाव विशेष परिस्थितियों और आपसी सहमति के तहत किया गया है।

इसी के साथ, माननीय राज्यपाल श्री गंगवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन जी के सम्मान में एक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया है। राज्यपाल ने राज भवन में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘At Home’ कार्यक्रम को इस वर्ष रद्द करने की घोषणा की है।

राज्यपाल ने कहा कि यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के निधन पर शोक प्रकट करने और उनके सम्मान में लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार राजकीय ‘At Home’ कार्यक्रम न होकर, यह अवसर गुरुजी की स्मृति में शांत, गरिमामय और श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाएगा।

झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक जगत में इस फैसले को गुरुजी के योगदान के प्रति गहरी संवेदनाओं का प्रतीक माना जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस 2025: मोरहाबादी में इस बार सीएम की जगह राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण, ‘At Home’ कार्यक्रम भी रद्द स्वतंत्रता दिवस 2025: मोरहाबादी में इस बार सीएम की जगह राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण, ‘At Home’ कार्यक्रम भी रद्द Reviewed by PSA Live News on 8:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.