पलामू : जिले की पांकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतराई बलियारी मोड़ के पास खड़ी एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो (वाहन संख्या CG14B-5999) को पुलिस ने जब्त किया। जब वाहन की बारीकी से तलाशी ली गई तो बीच की सीट के नीचे रखे एक झोले से ₹46,19,900/- नगद बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई पांकी अंचल के पुलिस निरीक्षक की उपस्थिति में की गई और पूरी तलाशी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे। वाहन से नगदी के अलावा इंश्योरेंस पेपर और आरसी कार्ड भी बरामद हुए हैं, जिससे वाहन मालिक की पहचान की दिशा में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
फिलहाल वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और नगदी को सुरक्षित रखा गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी और वाहन को छोड़कर कौन लोग फरार हुए। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम या तो चुनावी खर्च, हवाला कारोबार अथवा किसी अन्य अवैध गतिविधि से जुड़ी हो सकती है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामदगी की सूचना आयकर विभाग सहित संबंधित एजेंसियों को भी दी जा रही है ताकि आगे की वित्तीय जांच की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वाहन आख़िर किसके नाम पर है और किन रास्तों से होकर पांकी क्षेत्र तक पहुंचा।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में झारखंड के कई जिलों में अवैध नकदी व लेन-देन से जुड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है। इस बरामदगी को लेकर स्थानीय लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: