हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) । ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों दवारा मुख्य अतिथि के रूप में कपिल नारंग, सत्यभूषण बिन्दल व अन्य अतिथियों का परेड के साथ स्वागत किया गया । इसके उपरांत मुख्य अतिथि व विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती के दवारा ध्वजारोहपन किया गया। फिर बड़े जोश व उत्साह के साथ राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के सभागार भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व उनके साथ आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों व संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य के साथ सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात गणेश वंदना की भव्य झाँकी प्रस्तुत की गई। इसी दौरान छात्रा अनमोल रत्न के सुंदर देशभक्ति के गीतों से सभागार भवन गूंज उठा । तत्पश्चात मुख्य अतिथि कपिल नारंग ने जोश व उत्साह से भरपूर अपने वक्तव्य में आजादी के महत्व को दर्शाते हुए बच्चों को देश प्रेम के लिए व देश को स्वतन्त्र करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव रखने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने अपने वक्तव्य में बच्चो को भारतीय संस्कृति व संस्कारों का पालन करने के लिए भी उत्साहित किया। इसके पश्चात उकलाना के सुप्रसिद्ध कवि आदरणीय सत्यभूषण बिन्दल ने ऑक्सफोर्ड स्कूल का यशोगान करते हुए सुंदर रचना की प्रस्तुति दी।इस दौरान उन्होंने डॉ सतीश भारती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान देने पर सुंदर शब्दों के साथ उनकी प्रशंसा की। इसी दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर के साथ बेटियों के लिए भी एक सुंदर कविता की प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्रा भारती, रितिका और गीतांजली ने इस अवसर पर अपना- अपना भाषण प्रस्तुत किया तत्पश्चात चेयरमैन डॉ सतीश भारती ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमें उन महान शहीदों को अवश्य याद करना चाहिए जिन्होंने आजादी रुपी यज्ञ में अपने जीवन की आहुति दी। उन्होंने कहा कि हमें सदैव अपने देश को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। फिर उन्होंने कपिल नारंग व सत्यभूषण बिंदल को स्मृति चिह्न देकर उनका धन्यवाद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर संजीव कुमार ने सभी बच्चों व शिक्षकों को बड़ाई देते हुए देश के प्रति प्रेम व सम्मान का भाव बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल नारंग, सत्यभूषण बिन्दल, उनके साथ सतीश बंसल, पवन बंसल, नफ़ेह सिंह,पत्रकार अनूप कुंडू जी, पत्रकार तेजस्वी नरेंद्र रंगा जी गणमान्य व्यक्ति ,स्कूल के टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य आदि मौजूद थे सभी को लड्डू का प्रसाद वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।
धूमधाम से मनाया गया ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस
Reviewed by PSA Live News
on
5:37:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: