ब्लॉग खोजें

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अरगोड़ा तालाब में किया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित, छठी मईया से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना




राँची। 
लोक आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ के अवसर पर आज प्रातः रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने राँची के अरगोड़ा तालाब पहुँचकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मईया का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जल में खड़े होकर सूर्य देव की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति तथा आरोग्य की मंगलकामना की।

श्री सेठ ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का जीवंत प्रतीक है, जो आस्था, अनुशासन और आत्मसंयम का संदेश देता है। यह पर्व हमें प्रकृति, सूर्य और जल के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव सिखाता है। उन्होंने कहा कि उदीयमान भास्कर की प्रथम किरण समस्त जगत में प्रकाश, प्रेरणा और नव ऊर्जा का संचार करे तथा छठी मईया के पावन आशीर्वाद से छठव्रतियों और उनके परिवारजनों के हर संकल्प पूर्ण हों।

मंत्री श्री संजय सेठ ने उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि झारखंड में छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का अद्भुत उत्सव है। सभी समुदायों के लोग मिलकर इसमें सहभागिता करते हैं, जो हमारे राज्य की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का प्रमाण है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन दोनों के नेतृत्व में प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की गरिमा बढ़ी है। प्रशासन और स्थानीय निकायों के प्रयासों से घाटों की सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था बेहतर की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हुई।

अंत में श्री सेठ ने सभी देशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा—

“छठी मईया की कृपा से हर घर में सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्य का वास हो। सूर्य देव की दिव्य किरणें सभी के जीवन में उजाला, प्रेरणा और नई ऊर्जा का संचार करें। जय छठी मईया!”

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अरगोड़ा तालाब में किया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित, छठी मईया से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अरगोड़ा तालाब में किया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित, छठी मईया से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना Reviewed by PSA Live News on 6:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.