स्वदेशी खादी से आत्मनिर्भर भारत की ओर का देंगे संदेश
हरियाणा हिसार/ (राजेश सलूजा) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं महर्षि दधीचि परमार्थ आश्रम, बरवाला के चेयरमैन डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज के सान्निध्य में ‘सक्षम खद्दर भंडार’ का शुभारंभ पं. हजारी लाल सदन, विराट नगर, हिसार रोड, बरवाला में कल शनिवार, 18 अक्टूबर को होगा। डॉ भारद्वाज ने बताया कि यह प्रतिष्ठान शुद्ध सूती वस्त्रों को खादी द्वारा निर्मित स्वदेशी स्वरूप में प्रस्तुत करेगा, जो त्वचा के लिए सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी हैं। यहां हर प्रकार की उच्च क्वालिटी के वस्त्र, विविध रंगों और आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया कि खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी की हर वस्तु पर विशेष छूट दी जाएगी।
कार्यक्रम में डॉ. ललित मनोपति, डॉ. मुकेश भारद्वाज, डॉ. सच्चित मनोपति , प्रो. संदीप भारद्वाज, पवन भारद्वाज, मनोहर लाल शर्मा और तिलक राज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे। आयोजक मंडल ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इस शुभ अवसर पर पधारकर स्वदेशी वस्त्र उद्योग को समर्थन दें और “खादी अपनाएं, भारत बनाएं” के संदेश को आगे बढ़ाएं।
 
        Reviewed by PSA Live News
        on 
        
6:25:00 pm
 
        Rating: 

कोई टिप्पणी नहीं: