ब्लॉग खोजें

हरमू SBI एटीएम में पत्रकार के साथ ठगी की कोशिश, सूझबूझ से बचा बड़ा नुकसान, जांच में जुटी पुलिस

 


रांची, 31 अक्टूबर । राजधानी रांची के हरमू स्थित एसबीआई एटीएम में बुधवार को दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली ठगी की घटना सामने आई। ठगों ने धोखे से वरिष्ठ पत्रकार एवं PSA LIVE NEWS और रांची दस्तक के सम्पादक अशोक कुमार झा,  का एटीएम कार्ड बदलने की कोशिश की, लेकिन उनकी सूझबूझ से बड़ा वित्तीय नुकसान टल गया।

घटना के संबंध में अशोक कुमार झा ने बताया कि वे दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:35 बजे हरमू के आज़ाद चौक स्थित एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे। उनका एटीएम नंबर ***************8382 था। उन्होंने बताया —

“मशीन बार-बार Error दिखा रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति मेरे पास आया और बोला कि मैं एटीएम गलत तरीके से चला रहा हूँ। वह मुझे समझाने के बहाने पास आया और मौका देखकर मेरे एटीएम कार्ड की जगह अपना कार्ड मशीन में डाल दिया और मेरा कार्ड लेकर चुपचाप वहां से निकल गया।”

श्री झा ने बताया कि जब उन्होंने पुनः एटीएम कार्ड देखा तो उस पर उनके नाम की जगह ‘अर्जुन कुमार’ लिखा था। तभी उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अपने  बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को संपर्क कर अपना कार्ड ब्लॉक करवाया, जिससे उनका खाता सुरक्षित रहा और बड़ा नुकसान टल गया।

उन्होंने बताया कि एक जिम्मेदार पत्रकार और नागरिक के नाते उन्होंने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी है, ताकि इस तरह की ठगी का शिकार आम लोग न बनें। उन्होंने कहा कि उनके पास घटना के समय की एटीएम स्लिप (जिस पर तारीख और समय अंकित है) और ‘अर्जुन कुमार’ के नाम वाला एटीएम कार्ड मौजूद है, जो पुलिस जांच के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकते हैं।

श्री झा ने संबंधित थाने को आवेदन देकर यह भी आग्रह किया है कि एटीएम के अन्दर लगे हुए उस समय के CCTV फुटेज की जांच की जाए ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

उन्होंने कहा —

“यदि ऐसे ठगों को समय रहते पकड़ा जाए तो आम नागरिकों को इस तरह के अपराधों से बचाया जा सकता है। मैं पुलिस प्रशासन से अपेक्षा करता हूँ कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए।”

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रांची जैसे बड़े शहरों में भी एटीएम सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है। अब देखना यह है कि पुलिस और बैंक प्रशासन की संयुक्त कोशिश से इस ठगी के तार कहाँ तक पहुँचते हैं।

— रिपोर्ट: PSA LIVE NEWS / रांची दस्तक 

हरमू SBI एटीएम में पत्रकार के साथ ठगी की कोशिश, सूझबूझ से बचा बड़ा नुकसान, जांच में जुटी पुलिस हरमू SBI एटीएम में पत्रकार के साथ ठगी की कोशिश, सूझबूझ से बचा बड़ा नुकसान, जांच में जुटी पुलिस Reviewed by PSA Live News on 1:30:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.