हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया एवं वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई सहित अनेक नेताओं ने रविवार सुबह जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। इस अवसर पर अनेक नेता मौजूद रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इससे पहले जिला कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई एवं जिला प्रभारी जवाहर सैनी का जिला महामंत्री कृष्ण सरसाना एवं जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस कार्यक्रम में किए जा रहे विशेष उल्लेखों की प्रशंसा की। प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम प्रेरणा देने वाले होते हैं। प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि प्राप्त नागरिकों का नाम लेकर उनसे बातचीत तक करते हैं और उनका हौंसला बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रवि सैनी, राज हसीना, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, अशोक मित्तल, सुरेन्द्र सैनी, सरोज सिहाग, प्रोमिला पूनिया, डॉ. दिव्या सेठी, रामचंद्र गुप्ता, मनदीप मलिक, प्रवीण सैनी, संदीप आज़ाद, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, डीएस पानू, कृष्ण बिश्नोई, रतन सैनी व सुरेश धूपवाला सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाद में सभी नेता पनिहार फार्म पर होने वाली नलवा हलका धन्यवाद रैली के लिए रवाना हुए।
Reviewed by PSA Live News
on
7:52:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: