ब्लॉग खोजें

DJ साउंड गाड़ी जब्त होने से अटका मूर्ति विसर्जन, भक्तों में रोष, पूजा समिति का विरोध तेज


रांची।
राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित सुकुरहुटू में गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन यात्रा उस समय ठप पड़ गई, जब पुलिस प्रशासन ने विसर्जन जुलूस से पहले ही डीजे साउंड लगी गाड़ी को जब्त कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से भक्तों में आक्रोश फैल गया और पूजा समिति ने विसर्जन करने से इंकार कर दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया और देर शाम तक मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन स्थल की बजाय मंदिर प्रांगण में ही खड़ी रही।

विसर्जन से पहले ही बिगड़ा माहौल

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम पूजा समिति ने विसर्जन जुलूस निकालने की तैयारी की थी। सैकड़ों श्रद्धालु और ग्रामीण मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ बैंड-बाजे और साउंड सिस्टम के इंतज़ार में जुटे थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और ध्वनि प्रदूषण नियमों का हवाला देते हुए डीजे साउंड लगी गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई।

जैसे ही साउंड गाड़ी को पुलिस ले गई, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया और विसर्जन रोक दिया। पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक गाड़ी वापस नहीं दी जाएगी, तब तक प्रतिमा का विसर्जन संभव नहीं होगा।

भक्तों की भावनाएं आहत

पूजा समिति ने आरोप लगाया कि प्रशासन की यह कार्रवाई भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। समिति के एक सदस्य ने कहा— “पूरे जिले में कई जगहों पर विसर्जन जुलूस के दौरान साउंड बज रहा है। वहां कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन हमारी गाड़ी को जब्त कर दिया गया। यह सीधी-सीधी धार्मिक परंपरा और भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हम विसर्जन नहीं करेंगे।”

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और भक्त मंदिर प्रांगण में जुट गए। महिलाओं और युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी।

प्रशासन का पक्ष

कांके थाना प्रभारी ने बताया कि उच्च न्यायालय और जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी धार्मिक जुलूस में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा। समिति को पहले से ही इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया, जिसके चलते गाड़ी जब्त करनी पड़ी।

थाना प्रभारी ने कहा— “हम लोगों की आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन कानून से बड़ा कुछ नहीं है। ध्वनि प्रदूषण और अदालत के आदेश की अवहेलना नहीं की जा सकती। विसर्जन बिना डीजे साउंड के भी शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सकता है।”

तनावपूर्ण माहौल, बातचीत जारी

पूजा समिति और प्रशासन के बीच देर शाम तक बातचीत का दौर जारी रहा। समिति के लोग अड़े रहे कि जब तक डीजे गाड़ी वापस नहीं मिलेगी, प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा। वहीं, पुलिस और प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए लगातार अपील करते रहे।

मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई। कई श्रद्धालु मायूस होकर लौट गए। वहीं, कुछ लोग पूरी रात मंदिर परिसर में ही डटे रहने की बात कह रहे हैं।

स्थानीय लोगों की चिंता

इलाके के लोगों का कहना है कि यदि विवाद जल्द नहीं सुलझा तो स्थिति और बिगड़ सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए कोई बीच का रास्ता निकाला जाए, ताकि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बिना किसी विवाद के संपन्न हो सके।

नियम और परंपरा के बीच टकराव

यह पूरा मामला प्रशासनिक सख्ती और धार्मिक परंपरा के बीच टकराव का रूप लेता जा रहा है। जहां एक ओर प्रशासन अदालत और नियमों का हवाला देकर कार्रवाई को सही ठहरा रहा है, वहीं दूसरी ओर पूजा समिति और श्रद्धालु इसे अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और भावनाओं पर आघात मान रहे हैं।

अभी भी अटका विसर्जन

रात तक प्रतिमा का विसर्जन टल गया था और समिति ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक प्रशासन समाधान नहीं निकालता, तब तक विसर्जन संभव नहीं होगा। प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है।

DJ साउंड गाड़ी जब्त होने से अटका मूर्ति विसर्जन, भक्तों में रोष, पूजा समिति का विरोध तेज DJ साउंड गाड़ी जब्त होने से अटका मूर्ति विसर्जन, भक्तों में रोष, पूजा समिति का विरोध तेज Reviewed by PSA Live News on 7:39:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.