रांची के विद्यानगर में शिव-हनुमान मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस से पूर्व ऐतिहासिक कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के विद्यानगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर भव्य एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व शिव हनुमान मंदिर पूजा समिति द्वारा निकाली गई इस यात्रा में एक हजार से अधिक महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं, जिससे पूरा क्षेत्र आस्था और संस्कारों की जीवंत तस्वीर बन गया।
कलश यात्रा गंगा नगर स्थित नदी तट से पवित्र जल लेकर नगर भ्रमण करती हुई मंदिर परिसर पहुँची। यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज, शंखनाद, भजन-कीर्तन और “जय श्री राम” व “बोल बम” के जयघोष से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रियों का स्वागत किया।
पंडित रवि शास्त्री के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर समिति को प्रथम स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कार और एकता को मजबूत करते हैं।
यात्रा मार्ग में शिव हनुमान मंदिर पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए फ्रूट जूस का वितरण किया गया। इससे यात्रियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखा गया।
मंदिर समिति के अनुसार स्थापना दिवस के दिन विशेष पूजा-अर्चना, हवन, महाआरती एवं भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 1001 हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन भी होगा, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु भाग लेंगे। मंदिर परिसर को फूलों, रंगीन रोशनी और आकर्षक सजावट से भव्य रूप दिया जा रहा है।
धार्मिक अनुष्ठानों के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्त प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
Reviewed by PSA Live News
on
2:55:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: