गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 18–19 अप्रैल को दसवां महान कीर्तन दरबार, 17 अप्रैल को प्रातः 4:45 बजे भव्य नगर कीर्तन
रांची। गुरु नानक सेवक जत्था के तत्वावधान में दसवें महान कीर्तन दरबार का आयोजन 18 और 19 अप्रैल को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर 17 अप्रैल को प्रातः 4:45 बजे से 8:00 बजे तक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पुष्प सवारी पर विराजमान होकर कृष्णा नगर कॉलोनी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
इस संबंध में आज कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर में एक विशेष तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जत्था अध्यक्ष करण अरोड़ा ने की। बैठक में जत्था के सूरज झंडई ने जानकारी दी कि यह तीन दिवसीय धार्मिक समागम होगा, जिसकी शुरुआत नगर कीर्तन से होगी।
नगर कीर्तन में पांच निशानची और पांच प्यारे की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली रास्ते भर शबद गायन करेगी और विभिन्न चौक-चौराहों पर संगत द्वारा पुष्पवर्षा और स्वागत किया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में दो भव्य दीवान सजाए जाएंगे—
🔹 पहला दीवान: 18 अप्रैल (शनिवार) रात 8:00 से 11:30 बजे तक
🔹 दूसरा दीवान: 19 अप्रैल (रविवार) सुबह 11:00 से दोपहर 2:30 बजे तक
कीर्तन दरबार में सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई सरबजीत सिंह जी (पटना साहिब वाले) शिरकत कर संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दोनों दीवानों में स्त्री सत्संग सभा एवं हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन होगा तथा मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा।
इसके अलावा 19 अप्रैल को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं से सहभागिता की अपील की गई है।
बैठक का संचालन पीयूष मिढ़ा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वंश डावरा ने किया।
बैठक में नरेश पपनेजा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, पीयूष मिड्ढा, विन्नी खत्री, कुणाल चूचरा, रमनदीप सिंह, हैप्पी अरोड़ा, राकेश घई, तनिश गिरधर, विशेष काठपाल, कमल तलेजा, सागर थरेजा, वंश डावरा, राहुल दुआ, राजा सिंह, जतिन घई, पीयूष तलेजा, जय गाबा, गीतांशु तेहरी, कनिष गाबा, गगनदीप सिंह, गर्व खीरबाट, इनिश काठपाल, जय पपनेजा, मोहन खीरबाट, अमन डावरा, ऋषभ शर्मा और अनमोल अरोड़ा उपस्थित रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
3:53:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: