संयुक्त कार्यालय परिसर में समाधान शिविर आयोजित, नागरिकों ने 13 जन समस्याएं की प्रस्तुत, तहसीलदार ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : संयुक्त कार्यालय परिसर में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार अनिल कुमार बिढान ने आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। शिविर में नायब तहसीलदार सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। शिविर में कुल 13 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें अधिकांश मामले परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने और राशन कार्ड बनवाने से संबंधित रहे।
शिविर में विकास नगर निवासी रामेश्वर ने अपने मकान के निकट लगे बिजली के पोल को हटवाने की मांग रखी। इस पर तहसीलदार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके का मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार अग्रसेन कॉलोनी निवासी गोविंद राम ने मकान के पास पेयजल पाइपलाइन बिछाने के बाद पड़ी मिट्टी को हटवाने की समस्या रखी, जिस पर तहसीलदार ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इस मलबे को तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें।
तहसीलदार ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इसलिए प्रस्तुत हर समस्या का समाधान त्वरित आधार पर करना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में एसडीएम कार्यालय के उप अधीक्षक धर्मवीर रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते तहसीलदार अनिल कुमार बिढान।
Reviewed by PSA Live News
on
12:15:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: