रांची। रांची पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में जनसेवा कार्यक्रम के तहत रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री हनुमान मंडल रांची द्वारा 150 कंबलों का वितरण किया गया। साथ में 150 मोजा का भी वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शीत लहर के प्रकोप से जूझ रहे निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना था। कंबल वितरण का यह प्रथम चरण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच संपन्न हुआ। सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी। मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने विधिवत सूची अनुसार बुजुर्गों, महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कंबल प्रदान किए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत के भाव स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री निर्मल बुधिया ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करना हमारा कर्तव्य है और ऐसे पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुँचाने में सभी का सहयोग जरूरी है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं,बल्कि मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह प्रयास न केवल ठंड से राहत देने का कार्य है बल्कि समाज में सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम भी है।कंबल वितरण की पूरी प्रक्रिया जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री हनुमान मंडल के सदस्यों द्वारा व्यवस्थित और अनुशासित ढंग से पूरी की गई,ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुँच सके।
इस अवसर पर-झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला महामंत्री निर्मल बुधिया, अरुण बाजोरिया, नवल टिंबडेवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, रमण बोडा, कमल शर्मा, शिव भगवान अग्रवाल, महेश अग्रवाल, बृजमोहन हितमसरिया, विष्णु सोनी, हनुमान बेरिया, सुनील पोद्दार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री हनुमान मंडल ने ग्रामीणों के बीच 150 कंबल का किया वितरण
Reviewed by PSA Live News
on
9:28:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
9:28:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: