सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन पवन शर्मा ने सीएम विंडो से संबंधित सभी शिकायतकर्ताओं से इस खुले दरबार में पहुंचने की अपील की
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : सीएम विंडो के अंतर्गत दर्ज शिकायतों के समाधान को लेकर एसडीएम बरवाला की अध्यक्षता में 22 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय में खुला दरबार लगाया जाएगा। सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खुले दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की जाएगी और उनका मौके पर समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतों से संबंधित नवीनतम जानकारी एवं दस्तावेज साथ लाएं, ताकि त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। जिन शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का लंबे समय तक कोई समाधान नहीं हुआ है वो भी अपनी शिकायतों को इस खुले दरबार में लेकर आ सकता है। इस खुले दरबार में
नायब तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य, पशुपालन, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण, कृषि, वन, पुलिस, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन शर्मा ने कहा कि सीएम विंडो सरकार की एक प्रभावी पहल है। जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस खुले दरबार से शिकायतकर्ताओं को राहत मिलेगी और प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
सीएम विंडो शिकायतों के समाधान हेतु 22 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय में लगेगा खुला दरबार
Reviewed by PSA Live News
on
4:13:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
4:13:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: