ब्लॉग खोजें

कृष्णा नगर कॉलोनी में दो दिवसीय समागम के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व

प्रसिद्ध रागी जत्था भाई बलजीत सिंह जी (पटियाला वाले) करेंगे विशेष शिरकत, प्रभात फेरियों से वातावरण हुआ गुरु-मय

रांची। दशमेश पिता, खालसा पंथ के सृजक एवं महान योद्धा-संत श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा भव्य दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है। यह समागम 3 और 4 जनवरी को श्रद्धा, भक्ति और गुरु मर्यादा के अनुरूप संपन्न होगा।

इस अवसर पर सिख पंथ के सुप्रसिद्ध रागी जत्था भाई बलजीत सिंह जी (पटियाला वाले) विशेष रूप से पधारेंगे और दोनों दीवानों में शबद कीर्तन द्वारा साध संगत को निहाल करेंगे।

दीवानों का विस्तृत कार्यक्रम

  • 3 जनवरी: रात्रि 8:30 बजे से 11:30 बजे तक
  • 4 जनवरी: प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

दोनों विशेष दीवानों में स्त्री सत्संग सभा एवं हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा मधुर शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह जी द्वारा गुरु इतिहास एवं संदेशों पर आधारित कथा वाचन किया जाएगा।

दीवानों की समाप्ति के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “मेरे साहब” पर किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में रहने वाली संगत भी गुरु कृपा से जुड़ सके।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 4 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह सेवा कार्य गुरु गोबिंद सिंह जी के त्याग, बलिदान और मानवता के संदेश को समर्पित रहेगा।

प्रभात फेरियों से गुरु-मय हुआ वातावरण

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि प्रकाश पर्व को लेकर 15 दिसंबर से प्रभात फेरियों की शुरुआत हो चुकी है, जो 23 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेंगी। प्रभात फेरियों के माध्यम से कृष्णा नगर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरु नाम का प्रचार-प्रसार हो रहा है और वातावरण भक्तिमय बन गया है।

गुरुवार, 18 दिसंबर को चौथे दिन की प्रभात फेरी प्रातः 6:00 बजे दर्शन दिऊडी गेट से आरंभ होकर विजय कटारिया, चुन्नी लाल पपनेजा, नानक चंद्र अरोड़ा, मुकेश तलेजा, राजेन्द्र मक्कड़, नंद किशोर अरोड़ा की गलियों से होते हुए गेरा चौक होकर पुनः दर्शन दिऊडी गेट पहुंची और सुबह 8:00 बजे संपन्न हुई।

इस दौरान स्त्री सत्संग सभा एवं गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के
इंदर मिड्ढा, रमेश पपनेजा, आशु मिड्ढा, सुरजीत मुंजाल, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, नीता मिड्ढा, इंदु पपनेजा, बबीता पपनेजा, रेशमा गिरधर, गूंज काठपाल एवं मिताली तेहरी ने—

“हम ऐह काज जगत मो आए धरम हेत गुरु देव पठाए…”
“किनी तेरा अंत ना पाइआ…”
“इनही की कृपा से सजे हम हैं…”

जैसे दिव्य शबदों का गायन कर कॉलोनी की गलियों में भक्ति का अमृत घोल दिया।

प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर की, जबकि मनीष मिड्ढा ने श्रद्धालुओं के घरों के समक्ष वाहेगुरु से मंगल कामना की अरदास कराई।

पटना साहिब के लिए 600 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा

मीडिया प्रभारी ने यह भी बताया कि तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होने के लिए 23 और 24 दिसंबर को रांची से लगभग 600 श्रद्धालुओं का जत्था रेल एवं सड़क मार्ग से इंदर मिड्ढा एवं रमेश पपनेजा के नेतृत्व में रवाना होगा। सभी कार्यक्रमों में सहभागिता के पश्चात यह जत्था 29 दिसंबर को रांची वापस लौटेगा।

कृष्णा नगर कॉलोनी में दो दिवसीय समागम के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व कृष्णा नगर कॉलोनी में दो दिवसीय समागम के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व Reviewed by PSA Live News on 10:29:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.