चतरा से बड़ी खबर: बिजली मरम्मत के दौरान घोर लापरवाही, सुरक्षा किट के बिना काम करवा रहा था ठेकेदार — बिजली मिस्त्री की मौत, मामला दबाने की भी कोशिश
चतरा। रविवार को चतरा जिले में बिजली मरम्मत के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसने बिजली विभाग और ठेकेदारी व्यवस्था की लापरवाही को फिर उजागर कर दिया। सुरक्षा मानकों को पूरी तरह ताक पर रखकर काम कराने के कारण एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना 22 कोर्ट परिसर और उपायुक्त कार्यालय के पास की है, जहां बोकारो निवासी शिशुपाल कुमार पोल पर चढ़कर लाइन मेंटेनेंस का काम कर रहे थे।
सुरक्षा किट नहीं दी गई थी, फिसलकर गिर पड़े शिशुपाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मरम्मत करने पहुंचे शिशुपाल को ठेकेदार की ओर से न तो सेफ्टी बेल्ट दी गई थी और न ही किसी तरह का सुरक्षा उपकरण। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे करीब 25–30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल शिशुपाल को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल, चतरा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार की बड़ी लापरवाही उजागर
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग और ठेकेदार अक्सर बिना सुरक्षा किट के कर्मियों से खतरनाक काम करवाते हैं। यह घटना उसी लापरवाही की एक और कड़ी है। मृतक शिशुपाल कुमार बोकारो से यहां काम करने आए थे और वे कई वर्षों से बिजली लाइन मेंटेनेंस का अनुभव रखते थे।
मामले को दबाने की कोशिश!
घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार अंतु कुमार अग्रवाल अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि उसने मौके का फायदा उठाकर शव को अस्पताल परिसर से बाहर ले जाकर मामला दबाने की कोशिश की। अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत सदर थाना को दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस जांच शुरू — सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठे सवाल
सदर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिले में बिजली मरम्मत और लाइन मेंटेनेंस के कार्यों में लगातार सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन और विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों की मांग: ठेकेदार पर मामला दर्ज हो, परिवार को मुआवजा मिले
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोषी ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली पोल पर चढ़ाकर काम करवाना सीधे तौर पर जान जोखिम में डालने के बराबर है।
Reviewed by PSA Live News
on
7:06:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: