ब्लॉग खोजें

धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कामना के साथ दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में पौष मास की सफला एकादशी व्रत का भव्य अनुष्ठान


रांची। 
दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 15 दिसंबर, सोमवार को पौष मास की पावन सफला एकादशी का व्रत-अनुष्ठान अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और वैदिक मर्यादाओं के साथ विधिवत संपन्न हुआ। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष—चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति तथा भक्तों की मनोकामनाओं की सिद्धि के संकल्प के साथ आयोजित इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।

प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में पंचरात्र आगम एवं वेद-विधान के अनुसार अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम संपूर्ण चराचर जगत के स्वामी, समस्त पापराशियों का नाश करने वाले भगवान श्रीब्रह्मांडनायक का भव्य विश्वरूप दर्शन कराया गया। तत्पश्चात भक्तों पर करुणा बरसाने वाले, केवल भक्ति से ही वश में होने वाले धरणीधर भगवान वेंकटेश को प्रसन्न करने के लिए सुप्रभातम्, मंगलाशासनम्, करावलंबम् एवं वेंकटेश स्तोत्रम् का भावपूर्ण पाठ किया गया।

इसके उपरांत विधिवत तिरूवाराधन संपन्न हुआ और महाआरती के पश्चात फलाहारी व्यंजनों से युक्त बालभोग नैवेद्य अर्पित किया गया। अनुष्ठान के दौरान श्रुति, उपनिषद तथा देशिक स्तोत्रों की उत्कृष्ट ऋचाओं एवं श्लोकों के माध्यम से भगवान की स्तुति की गई, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिरस से ओत-प्रोत हो उठा।

आगे गोष्ठी, तीर्थ, शठारी तथा तदियाराधन का आयोजन हुआ। पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने गहन श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान श्रीवेंकटेश और भगवती महालक्ष्मी की अर्चना कराई तथा अपने-अपने मनोरथों की सिद्धि के लिए मंगल प्रार्थना की।

इस पावन अवसर पर मंदिर के अर्चकों श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य एवं श्री नारायण दास जी ने सभी वैदिक विधानों का पालन करते हुए अनुष्ठान को विधिवत एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

अनुष्ठान में प्रमुख रूप से राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, घनश्याम दास शर्मा, राजेश सुलतानिया, गौरीशंकर साबू, रंजन सिंह, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, शम्भुनाथ पोद्दार, प्रभाष मित्तल सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सफला एकादशी के इस दिव्य आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक चेतना को प्रबल किया, बल्कि श्रद्धालुओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि का संदेश भी दिया।

धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कामना के साथ दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में पौष मास की सफला एकादशी व्रत का भव्य अनुष्ठान धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कामना के साथ दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में पौष मास की सफला एकादशी व्रत का भव्य अनुष्ठान Reviewed by PSA Live News on 5:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.