नेपाल को 3-0 से क्लीन स्वीप, तीसरे टी-20 में 4 विकेट से शानदार जीत
राँची। भारत और नेपाल के बीच खेली गई दिव्यांगजनों की तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट श्रृंखला “चैंपियन स्पिरिट कप” में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 3-0 से क्लीन स्वीप कर खिताब अपने नाम कर लिया। श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने नेपाल को 4 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
यह मुकाबला उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम, राँची में खेला गया, जहाँ दर्शकों ने दिव्यांग खिलाड़ियों के जज़्बे, आत्मविश्वास और खेल कौशल की जमकर सराहना की।
नेपाल की पारी: रमज़ान अली का अर्धशतक
तीसरे टी-20 मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। नेपाली टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए। नेपाल की ओर से रमज़ान अली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
भारतीय गेंदबाज़ों में सैयद शाह अजीज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटककर नेपाल की रन गति पर ब्रेक लगाया।
भारत की जवाबी पारी: आकिब मालिक का तूफानी अर्धशतक
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही।
टीम की जीत के नायक रहे ऑलराउंडर आकिब मालिक, जिन्होंने मात्र 36 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ धर्मेंद्र कुमार ने 17 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच के साथ-साथ श्रृंखला पर भी कब्जा जमा लिया।
व्यक्तिगत पुरस्कारों की झड़ी
श्रृंखला और मैच के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया—
- मैन ऑफ द सीरीज: ऑलराउंडर आकिब मालिक राहुल
- मैन ऑफ द मैच: सैयद शाह अजीज
- बेस्ट बॉलर: शाजिद तंबोली
- बेस्ट बल्लेबाज़: सूवरो जोरडर
- बेस्ट फील्डर: सुखलाल अंसारी (नेपाल)
भव्य आयोजन, अनेक संस्थाओं का सहयोग
इस अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें राउंड टेबल इंडिया झारखंड, झारखंड विकलांग जन फोरम, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड सरकार, एनटीपीसी, पीएनबी, एचपी, सीएमपीडीआई, मेघा दूध, लीड्स, सेवा सदन कोडरमा, झारक्राफ्ट, आशा, मिशन ब्लू फाउंडेशन, लोक मंगलम सोसाइटी, टेंडर हार्ट स्कूल, धुनकी, नव भारत जागृति केंद्र, केंपटी, जेनिथ सहित कई सामाजिक एवं स्थानीय संस्थाओं का सहयोग रहा।
विजेता-उपविजेता को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार
विजेता भारतीय टीम और उपविजेता नेपाली टीम को झारखंड के आईजी (CID) श्री असीम विक्रांत मिंज ने ट्रॉफी प्रदान की।
टेंडर हार्ट विद्यालय की ओर से—
- विजेता टीम को ₹31,000,
- उपविजेता टीम को ₹25,000,
- तथा व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को ₹2,100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर उषा किरण झा, पंकज सोनी, अनुराधा मुंडा, हारून रशीद, भगवान तलवारे, राउंड टेबल इंडिया के आकाश खोसला, अर्पित जैन, पीयूष सरावगी, यश सिंह, आदित्य, राजेंद्र शाही मुंडा, अनिल चौधरी, रश्मि प्रिया, महताब आलम अंसारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजन में अहम भूमिका
पूरे आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कंचन, राहुल मेहता, सरिता सिन्हा सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Reviewed by PSA Live News
on
5:34:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: