ब्लॉग खोजें

धनुर्मास महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में एक माह तक चलेगा तिरुप्पावै–गोदा उपासना पर्व



रांची।
नगर के एकमात्र दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में मंगलवार, 16 दिसम्बर 2025 से पवित्र धनुर्मास महोत्सव का श्रद्धा, भक्ति और वैदिक विधि-विधान के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। यह विशेष धार्मिक अनुष्ठान 14 जनवरी 2026 तक पूरे एक माह चलेगा, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन तिरुप्पावै पाठ, श्रीगोदा स्तुति एवं धनुर्मास व्रत का आयोजन किया जाएगा।

धनुर्मास का यह व्रत वैष्णव परंपरा में अत्यंत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इसी व्रत के माध्यम से श्रीलक्ष्मी की अवतारिका श्रीआण्डाल (गोदाम्बा देवी) ने भगवान वटपत्रशायी श्रीकृष्ण को पति रूप में प्राप्त किया था। यही कारण है कि यह व्रत भगवत प्राप्ति का सर्वोत्तम मार्ग माना जाता है और इसे उत्सव के रूप में बड़े ही नेम-निष्ठा, तप और भक्ति भाव से मनाया जाता है।

महाभिषेक और विशेष पूजन

व्रत के प्रथम दिन प्रातः भगवान श्रीवेंकटेश्वर का भव्य महाभिषेक किया गया। दूध, दही, हल्दी, चंदन, शहद, गंगाजल सहित विभिन्न पवित्र द्रव्यों से अभिषेक संपन्न हुआ। इसके पश्चात भगवान श्रीवेंकटेश एवं गोदाम्बा देवी को नवीन वस्त्र धारण कराए गए तथा सद्भूषणों से अलंकरण किया गया।

महाआरती के उपरांत भगवान को पोंगल, चटनी, खीर, फल एवं मेवा का विशेष बालभोग निवेदन किया गया। साथ ही मंदिर रसोई में पुजारियों द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि का भी भगवान को पान कराया गया, जो धनुर्मास की परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है।

तिरुप्पावै पाठ और स्तोत्र वाचन

अनुष्ठान के दौरान तिरुप्पावै प्रबंधम्, गोदास्तुति, गोदा प्रपत्ति एवं मंगलाशासन का विधिवत पाठ हुआ। इसके पश्चात विभिन्न स्तोत्रमालाओं से भगवान का भावपूर्ण स्तवन किया गया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर हो उठा।

यजमान एवं अर्चक

आज के महाभिषेक के यजमान रांची निवासी श्री आशीष अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अश्विका अग्रवाल के साथ रहे।
समस्त अनुष्ठान को अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य एवं श्री नारायण दास जी ने वैदिक विधि-विधान से संपन्न कराया।

विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्री राम अवतार नरसरिया, श्री अनूप अग्रवाल, श्री प्रदीप नरसरिया, श्री रंजन सिंह, श्री सुशील लोहिया, श्री प्रभाष मित्तल, श्री शम्भुनाथ पोद्दार सहित अनेक गणमान्य भक्तों ने दर्शन-पूजन कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि धनुर्मास के दौरान प्रतिदिन प्रातः विशेष पूजा, तिरुप्पावै पाठ एवं सांध्यकालीन आरती का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

धनुर्मास महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ धनुर्मास महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ Reviewed by PSA Live News on 1:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.