ब्लॉग खोजें

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभात फेरी का सातवां दिन, कृष्णा नगर से कांके रोड तक गूंजा ‘वाहेगुरु’ का जयघोष



रांची। 
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी (रातू रोड) द्वारा आयोजित प्रभात फेरी का आज सातवां दिन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण रहा। रविवार 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा परिसर से आरंभ होकर मेट्रो गली चौक पहुंची, जहां से सत्संग सभा की ओर से उपलब्ध कराई गई विशेष बस के माध्यम से साध संगत कांके रोड की ओर रवाना हुई।

कांके रोड स्थित बाला जी प्लाजो अपार्टमेंट में अंचल किंगर, अजय धमीजा एवं नवीन धमीजा परिवार द्वारा प्रभात फेरी का अत्यंत श्रद्धा भाव और आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रभात फेरी चांदनी चौक, कांके रोड स्थित रश्मि-रथी अपार्टमेंट पहुंची, जहां अमरजीत गिरधर के फ्लैट पर पुष्प वर्षा के साथ साध संगत का भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान शबद-कीर्तन से वातावरण पूरी तरह गुरु गोबिंद सिंह जी की वीरता, त्याग और बलिदान की भावना से ओतप्रोत हो उठा। मीना गिरधर द्वारा की गई अरदास के साथ प्रभात फेरी का समापन सुबह लगभग 9:30 बजे किया गया। गिरधर परिवार की ओर से साध संगत के लिए चाय-नाश्ते का लंगर भी चलाया गया।

प्रभात फेरी में महिलाओं द्वारा किए गए शबद गायन ने विशेष आकर्षण पैदा किया। बबली दुआ, ज्योति धमीजा, मीना गिरधर, बिमला मुंजाल, शीतल मुंजाल, गीता कटारिया, नीता मिड्ढा, इंदु पपनेजा, मनजीत कौर, रेशमा गिरधर, ममता थरेजा, सुरजीत मुंजाल सहित अन्य महिलाओं ने

“इन पुत्रन के सीस पर वार दिए सुत चार…”,

“सुरा सो पहचानिये जो लड़े दिन के हेत…”

तथा

“सवा लाख से एक लडाऊं…”

जैसे ओजस्वी शबदों के माध्यम से पूरे क्षेत्र को गोविंदमय बना दिया।

इस अवसर पर श्री निशान साहिब एवं कीर्तन मंडली के सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा साध संगत पर पुष्प वर्षा की गई। सरदार छोटू सिंह ने श्री निशान साहिब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की, जबकि गुरु घर के सेवक मनीष मिड्ढा ने विभिन्न श्रद्धालुओं के घरों के समक्ष वाहेगुरु से मंगल कामना की अरदास की।

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि प्रभात फेरी का समापन 23 दिसंबर को होगा। इसके पश्चात पटना साहिब से श्रद्धालुओं के लौटने के बाद श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 3 और 4 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।

शनिवार 3 जनवरी को रात्रि 8 बजे से 11:30 बजे तक तथा रविवार 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस पावन अवसर पर सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलजीत सिंह जी (पटियाला वाले) विशेष रूप से रांची पधारेंगे।

आज की प्रभात फेरी में अर्जुन देव मिड्ढा, सुंदर लाल मिड्ढा, सुरेश मिड्ढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, हरीश मिड्ढा, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, इंदर मिड्ढा, पीयूष मिड्ढा, मनीष गिरधर, आशु मिड्ढा, दिनेश गाबा, जीवन मिड्ढा, भगवान दास मुंजाल, वेद प्रकाश मिड्ढा, दिलीप सिंह, प्रताप अरोड़ा, जीतू अरोड़ा, बसंत काठपाल, प्रकाश गिरधर, सोनू खुराना, महेंद्र अरोड़ा, प्रथम मिड्ढा, रौनक ग्रोवर, नवीन मिड्ढा, हरविंदर सिंह, सूरज झंडई, अमन डावरा, राकेश घई, उमेश मुंजाल, बिनोद सुखीजा सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।

महिलाओं में दुर्गी देवी मिड्ढा, हरपाल कौर मिड्ढा, उषा झंडई, अंजना गिरधर, उर्मिला खत्री, हर्षा मिड्ढा, शीतल तेहरी, प्रेमी काठपाल, शीतल अरोड़ा, सुषमा गिरधर, राज कौर काठपाल, हरजिंदर कौर, पायल गिरधर, रजनी तेहरी, रोशनी गिरधर, ममता सरदाना, रिशा मुंजाल, लीना गिरधर, किरण अरोड़ा, खुशबू मिड्ढा, सोनिया गिरधर, नीतू किंगर, गूंज काठपाल, श्वेता मुंजाल, सविता किंगर, अंजू धमीजा समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

प्रभात फेरी के माध्यम से न केवल गुरु साहिब के जीवन, बलिदान और आदर्शों का संदेश दिया गया, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे की भावना को भी मजबूती मिली।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभात फेरी का सातवां दिन, कृष्णा नगर से कांके रोड तक गूंजा ‘वाहेगुरु’ का जयघोष श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभात फेरी का सातवां दिन, कृष्णा नगर से कांके रोड तक गूंजा ‘वाहेगुरु’ का जयघोष Reviewed by PSA Live News on 9:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.