ब्लॉग खोजें

“जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुःख कैसा पावै…” से गूंज उठा कृष्णा नगर कॉलोनी

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा पांचवें दिन भव्य प्रभात फेरी का आयोजन



रांची। 
कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वावधान में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रभात फेरियों की श्रृंखला के अंतर्गत आज शुक्रवार, 19 दिसंबर को पांचवें दिन भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रातः ठीक 6:00 बजे दर्शन दिऊड़ी गेट से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी पूरे श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ कॉलोनी की प्रमुख गलियों से होती हुई सुबह 8:00 बजे पुनः दर्शन दिऊड़ी गेट पर संपन्न हुई।

प्रभात फेरी ललित किंगर, मनोहर लाल मिढा, रमेश तेहरी, श्याम लाल गाबा एवं अर्जुन देव मिढा की गलियों से होकर गुजरी। इस दौरान संपूर्ण वातावरण “वाहेगुरु-वाहेगुरु” के पवित्र जयघोष और गुरबाणी की मधुर स्वर-लहरियों से गुंजायमान हो उठा।

स्त्री सत्संग सभा एवं गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने अत्यंत भावपूर्ण शबद-कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को गुरु चरणों से जोड़े रखा। इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, आशु मिढा, सुरजीत मुंजाल, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, बबीता पपनेजा, रेशमा गिरधर, गूंज काठपाल और मिताली तेहरी ने
“कोई आण मिलावै मेरा प्रीतम पिआरा…”,
“जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुःख कैसा पावै…”
तथा
“सतगुर दया करे सुखदाता, हम लावै आपन पाली…”
जैसे अमृतमय शबदों का गायन कर कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों को गोविंदमय कर दिया।

प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार छोटू सिंह ने पूरे सम्मान के साथ निशान साहब उठाकर की। वहीं मनीष मिढा ने विभिन्न श्रद्धालुओं के घरों के समक्ष रुक-रुककर वाहेगुरु से सर्वकल्याण और मंगल कामनाओं की अरदास की, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

आज की प्रभात फेरी में अर्जुन देव मिढा, सुंदर लाल मिढा, सुरेश मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, कवलजीत मिढा, राकेश गिरधर, मनीष गिरधर, किशन गिरधर, कमल धमीजा, रवि अरोड़ा, शैंकी मिढा, दिनेश गाबा, जीवन मिढा, महेंद्र अरोड़ा, दिनेश मिढा, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, नवीन मिढा, राजेंद्र मक्कड़, बसंत काठपाल, हरीश मिढा, हरविंदर सिंह, सूरज झंडई, गुलशन मिढा, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढा, अमन डावरा, राकेश घई, पियूष मिढा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, भूषण तेहरी, मनीष मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।

महिला श्रद्धालुओं में श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी देवी मिढा, हरपाल कौर मिढा, उषा झंडई, नेहा मिढा, अंजना गिरधर, पलक थरेजा, उर्मिला खत्री, हर्षा मिढा, निती थरेजा, शीतल तेहरी, प्रेमी काठपाल, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, सुषमा गिरधर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, हरजिंदर कौर, बिमला मुंजाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना, रिशा मुंजाल, मीना गिरधर, रानी तलेजा एवं पायल मल्होत्रा सहित अनेक संगतजन उपस्थित रहे।

प्रभात फेरी के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर संगत का स्वागत किया और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का भी सुंदर संदेश दिया।

“जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुःख कैसा पावै…” से गूंज उठा कृष्णा नगर कॉलोनी “जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुःख कैसा पावै…” से गूंज उठा कृष्णा नगर कॉलोनी Reviewed by PSA Live News on 5:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.