डिजिटल आंदोलन के माध्यम छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को दबाव बनाया जाएगा - देवेंद्र नाथ महतो
24 दिसंबर 2025 को सुबह 7 : 00 बजे से हैशटैग
#ReleaseScholarship अभियान को नंबर वन ट्रेडिंग बनाने की तैयारी
रांची। झारखंड सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भुगतान नहीं होने के वजह से झारखंड के लाखों छात्र पढ़ाई से प्रभावित हो रहे हैं ।छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर सड़क से सदन तक मामला गर्म है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। डुमरी से रांची 200 km छात्र अधिकार पदयात्रा के पश्चात एक्स (पूर्व ट्विटर) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छात्र अधिकार डिजिटल आंदोलन ऐलान किया है।जिसका हैशटैग #Releasescholarship है जो 24 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को सुबह 7:00 AM बजे से शुरू होगी।
मौके पर केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान में केन्द्र और राज्य सरकार का आपसी पॉलिटिकल टकराव तथा एनडीए और इंडिया गठबंधन का राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार राज्य के छात्र हो रहे हैं।
Reviewed by PSA Live News
on
6:28:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: