रांची। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल रांची महानगर के तत्वावधान में आज बांग्लादेश में हिन्दू नवजवान दीपू चंद्र दास को चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या किए जाने, उसके बाद उसे पेड़ से लटकाकर आग लगा दिए जाने की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग जिला स्कूल मैदान परिसर में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में मोहम्मद युनूस मुर्दाबाद, बांग्लादेश मुर्दाबाद, बांग्लादेशी हिंदुओं तुम संघर्ष करो-हम तुम्हारे साथ हैं, हत्यारों को मौत की सजा दो आदि के नारे लगाते हुए शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंची। वहां पर इस्लामिक जिहादी रूपी मोहम्मद युनूस का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विहिप बजरंग दल रांची महानगर ने किया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश की इस घटना से पूरे विश्व का हिन्दू समाज आक्रोशित है इस प्रकार के इस्लामिक जिहादी आतंकवाद को हिन्दू समाज बर्दाश नहीं करेगा। धर्म के नाम पर वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार को अब हिन्दू समाज बर्दाश नहीं करेगा। पूरे विश्व का हिंदू समाज भारत पर नजर रखे हुए है इसलिए हमारा दायित्व है कि हम पूरे विश्व में रह रहे हिन्दुओं की रक्षा करे। तथा संगठन सरकार से मांग करती है कि इस घटना का करारा जवाब दे हिन्दू समाज जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है। मौके पर विहिप पटना क्षेत्र मंत्री वीरेन्द्र साहू, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रान्त मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रचार-प्रसार प्रान्त प्रमुख प्रकाश रंजन, दुर्गावाहिनी प्रान्त सह संयोजिका कीर्ति गौरव, धर्माचार्य प्रान्त सम्पर्क प्रमुख युगल किशोर प्रसाद, रविशंकर राय, महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, महानगर मंत्री विश्वरंजन कुमार, महानगर संयोजक विक्रम साहू, योगेश खेड़वाल, अनिल तिवारी, सुशील जी, पारस नाथ मिश्रा, शंकर दुबे, पलामू उप महापौर मंगल सिंह, रतन केशरी, राजेश अग्रवाल, विजयनाथ महतो, तड़ित राय एवं विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
भारत सरकार चुप्पी तोड़े अन्यथा देश का हिन्दू समाज घुसपैठियों को सबक सिखाने को होंगे बाध्य –बजरंग दल
Reviewed by PSA Live News
on
6:37:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
6:37:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: