ब्लॉग खोजें

अटल जयंती पर झारखंड विधानसभा परिसर में दीपों से सजा श्रद्धा का संध्या समारोह, नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रपुरुष को नमन


रांची। 
झारखंड की पावन धरती पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में संध्या दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का भव्य, गरिमामय और भावपूर्ण आयोजन किया गया। दीपों की रोशनी में संपूर्ण परिसर राष्ट्रभक्ति, स्मृति और संकल्प के भाव से आलोकित हो उठा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री श्री कर्मवीर सिंह, आदरणीय श्री आदित्य साहू, माननीय हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल, रांची महानगर अध्यक्ष श्री वरुण साहू, श्री राजू सिंह सहित विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में अटल जी के विचारों और उनके विराट व्यक्तित्व को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के राष्ट्रवादी चिंतन, सुशासन की दूरदर्शी नीति, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट आस्था और संवेदनशील व समर्पित नेतृत्व को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, संवाद और समन्वय की राजनीति के प्रतीक थे। उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान स्थापित की।

नेताओं ने यह भी कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन आज भी देशवासियों, विशेषकर युवाओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए अनुपम प्रेरणास्रोत है। उनकी वाणी में मर्यादा, निर्णयों में दृढ़ता और राजनीति में शुचिता आज के समय में भी प्रासंगिक और अनुकरणीय है।

इस गरिमामय अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरमू मंडल के मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी श्री राकेश कुमार सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अटल जी के सामाजिक सरोकारों, समावेशी विकास की सोच और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि अटल जी के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

संध्या दीप प्रज्वलन कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि अटल बिहारी वाजपेई जी के विचार आज भी जीवंत हैं और उनकी स्मृति आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी।

अटल जयंती पर झारखंड विधानसभा परिसर में दीपों से सजा श्रद्धा का संध्या समारोह, नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रपुरुष को नमन अटल जयंती पर झारखंड विधानसभा परिसर में दीपों से सजा श्रद्धा का संध्या समारोह, नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रपुरुष को नमन Reviewed by PSA Live News on 6:48:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.