रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची प्रेस क्लब को 10 लाख रुपये के रूफटॉप कॉफी हाउस की दी सौगात
26 महिला पत्रकार खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में दिखाई ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की शानदार मिसाल
राँची। सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रांची प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “सुधा सिन्हा मेमोरियल वीमेंस बैडमिंटन मीडिया कप टूर्नामेंट” आज पूरे उत्साह, गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न हो गया। यह टूर्नामेंट न केवल महिला पत्रकारों की खेल प्रतिभा का उत्सव बना, बल्कि पत्रकारिता और खेल के बीच संतुलन की एक प्रेरक मिसाल भी प्रस्तुत की।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 26 महिला पत्रकार खिलाड़ियों ने भाग लिया और यह साबित कर दिया कि कठिन बीट रिपोर्टिंग, समय के दबाव और पेशेवर जिम्मेदारियों के बावजूद महिला पत्रकार खेल के मैदान में भी किसी से कम नहीं हैं। खिलाड़ियों ने अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और अतिथियों का भरपूर मन मोहा।
राजनीति और पत्रकारिता के दिग्गजों की गरिमामयी उपस्थिति
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद श्री संजय सेठ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्वयं भी बैडमिंटन कोर्ट पर उतरकर खेल भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम में सुनील सहाय, प्रणव कुमार ‘बब्बू’, कुमार वरुण, वरिष्ठ पत्रकार शफीक अंसारी, रांची ब्रिज क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रांची प्रेस क्लब की नई कमिटी को मिला सम्मान
ट्रस्ट के चेयरमैन शुभ नारायण दत्त एवं सचिव मनोज श्रीवास्तव ने रांची प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कमिटी की खुले मंच से सराहना करते हुए कहा कि बहुत कम समय में इतने सुव्यवस्थित और प्रभावशाली आयोजन ने प्रेस क्लब की कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को सिद्ध कर दिया है।
शुभ नारायण दत्त ने भावुक होते हुए कहा कि महिला पत्रकारों के लिए परिवार और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन साधना आसान नहीं होता और उन्होंने स्व. सुधा सिन्हा को यह संघर्ष पूरे समर्पण के साथ निभाते हुए देखा है। यही भावना इस टूर्नामेंट की प्रेरणा है।
प्रेस क्लब को मिलेगा रूफटॉप कॉफी हाउस
मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों के संवाद और विमर्श के लिए एक उच्चस्तरीय रूफटॉप कॉफी हाउस बनाया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये की स्वीकृति मार्च माह में देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पटना के ऐतिहासिक पत्रकार कॉफी हाउस, जहां फणीश्वर नाथ रेणु जैसे महान पत्रकारों ने वैचारिक विमर्श किया, उसी तर्ज पर रांची में भी ऐसा केंद्र विकसित होना चाहिए।
संजय सेठ ने महिला पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आज देश की हर महिला के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वोमिका सिंह जैसी वीरांगनाएं प्रेरणा बन चुकी हैं। सरकार और समाज का दायित्व है कि पत्रकारों, विशेषकर महिला पत्रकारों को हर क्षेत्र में सहयोग दिया जाए।
तनावमुक्त पत्रकारिता की दिशा में सराहनीय पहल
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पत्रकारिता आज अत्यधिक दबाव वाला पेशा बन चुका है और ऐसे में खेलकूद जैसे आयोजनों से मानसिक और शारीरिक तनाव में कमी आती है।
उन्होंने महिला पत्रकारों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कॉफी हाउस पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, व्यवसायियों और बुद्धिजीवियों के संवाद का केंद्र बन सकता है।
उन्होंने झारखंड सरकार से भी प्रेस क्लब के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब पदाधिकारियों के विचार
प्रेस क्लब अध्यक्ष शंभु नाथ चौधरी ने कहा कि यह क्लब के लिए गौरव का क्षण है कि राज्य और केंद्र की राजनीति के दो वरिष्ठ नेता इस आयोजन में शामिल हुए और क्लब को सहयोग का भरोसा दिया।
वहीं सचिव अभिषेक सिन्हा ने कहा कि भविष्य में खेलकूद, संवाद, सेमिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से पत्रकारों के लिए सतत गतिविधियाँ आयोजित की जाती रहेंगी।
भारी संख्या में पत्रकारों की सहभागिता
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेस क्लब के कुबेर सिंह, चंदन भट्टाचार्य, विपिन उपाध्याय, प्रतिमा कुमारी, राजन बॉबी, निर्भय कुमार, अमित कुमार, अशोक गोप, विजय कुमार गोप, सौरभ शुक्ला, संजय सुमन, संतोष सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम की सफलता में फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का भी विशेष योगदान रहा।
टूर्नामेंट के परिणाम
सिंगल्स विजेता: करिश्मा
सिंगल्स उपविजेता: पूजा बोस
डबल्स विजेता: मुस्कान एवं अदिति
डबल्स उपविजेता: आशिया नजली एवं रूपम
प्रथम रनर-अप: रोमिता एवं करिश्मा
द्वितीय रनर-अप: जयंती एवं आरती
Reviewed by PSA Live News
on
3:44:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: