पलामू। रजिस्टर टू के साथ छेड़छाड़ करने पर दो राजस्व कर्मचारियों पर प्रशासनिक गाज गिरी है। पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी विजय कुमार लाल व धुनेश्वर भगत के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।इनके खिलाफ सिमरसोत गांव की भूमि का रजिस्टर-2 में छेड़छाड किये जाने का आरोप है।बीडीओ सह सीओ के आवेदन पर हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने थाना को आवेदन देकर बताया है कि अपर समाहर्ता मेदिननगर के पत्रांक 921 दिनांक 4.6.2019 के जारी आदेश के आलोक में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी विजय कुमार लाल व धुनेश्वर भगत हुसैनाबाद संप्रति हैदरनगर के विरुद्ध हैदरनगर अंचल अधीन सिमरसोत गांव के थाना संख्या 335 के रजिस्टर-2 के पृष्ठ संख्या 72/2 में बिना किसी सक्षम पदाधिकारी के आदेश से कटिंग कर छेड़छाड़ किया गया है।
बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने थाना को आवेदन देकर बताया है कि अपर समाहर्ता मेदिननगर के पत्रांक 921 दिनांक 4.6.2019 के जारी आदेश के आलोक में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी विजय कुमार लाल व धुनेश्वर भगत हुसैनाबाद संप्रति हैदरनगर के विरुद्ध हैदरनगर अंचल अधीन सिमरसोत गांव के थाना संख्या 335 के रजिस्टर-2 के पृष्ठ संख्या 72/2 में बिना किसी सक्षम पदाधिकारी के आदेश से कटिंग कर छेड़छाड़ किया गया है।
रजिस्टर टू के साथ छेड़छाड़ ,दो राजस्व कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज
Reviewed by PSA Live News
on
10:32:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:32:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: