ब्लॉग खोजें

रांची के निर्देशक सौरभ की फिल्म मे अनुपम खेर होंगे मुख्य अभिनेता

रांची। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर झारखण्ड के युवा लेखक और निर्देशक सौरभ भरद्वाज की अगली फिल्म मे मुख्य भुमिका मे नजर आएंगे । भारद्वाज फिल्मस बैनर के तले बन रहे इस फिल्म की निर्माण अगले वर्ष झारखण्ड मे किया जायेगा।निर्देशक ने बताया की वह इस फिल्म के लिये लगभग 6 महिने से प्रयास कर रहे थे की इस फिल्म मे अनुपम खेर का किरदार हो। फिल्म की पटकथा एक निर्देशक की क्षेत्रीय फिल्म से आस्कर पाने तक की सफर पर आधारित है।इस फिल्म मे झारखण्ड के कई उभरते हुए कलाकारों को भी काम दिया जायेगा।

रांची के निर्देशक सौरभ की फिल्म मे अनुपम खेर होंगे मुख्य अभिनेता रांची के निर्देशक सौरभ की फिल्म मे अनुपम खेर होंगे मुख्य अभिनेता Reviewed by PSA Live News on 11:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.