ब्लॉग खोजें

टूट सकता है पूर्व डीजीपी का आलीशान मकान, जमीन की जमाबंदी होगी रद्द

संपादक - अशोक झा।
रांची। पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम से खरीदी गई जमीन की जमाबंदी और रजिस्ट्री रद्द होगी।  वहीं जमीन पर बने करोड़ों के मकान को जिला प्रशासन अतिक्रमण मानकर ध्वस्त कर सकता है।  50.9 डिसमिल का ये प्लॉट रांची के कांके अंचल के चामा मौचा में पड़ता है।  पूर्व डीजीपी के अलावा 16 अन्य लोगों की भी जमीन जमाबंदी रद्द होगी।


रांची उपायुक्त (डीसी) राय महिमापत रे ने कहा कि इस सिलसिले में जांच कमिटी की रिपोर्ट आ गई है।  जिला प्रशासन अब जमीन पर बने मकान के मालिकों को पहले नोटिस भेजेगा।  फिर जमाबंदी रद्द करने के बाद रजिस्ट्री रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी।  बाद में जमीन पर हुए निर्माण को अतिक्रमण मानकर हटाया जा सकता है ।
टूट सकता है पूर्व डीजीपी का आलीशान मकान, जमीन की जमाबंदी होगी रद्द टूट सकता है पूर्व डीजीपी का आलीशान मकान, जमीन की जमाबंदी होगी रद्द Reviewed by PSA Live News on 9:23:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.