ब्लॉग खोजें

सिर्फ डिजिटल इंडिया नहीं स्वरोजगार की भी जयंती-उपायुक्त

संपादक - अशोक झा।
रांची। डिजिटल इंडिया के चैथे वर्षगांव पर रांची जिला प्रशासन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागर में आयोजित समारोह में प्रज्ञा केन्द्र संचालकों (वीएलई) को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। रांची उपायुक्त श्री राय महिमापत रे ने प्रशस्ति पत्र देकर वीएलई को सम्मानित किया और भविष्य में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान रांची उपायुक्त श्री राय महिमापत रे ने कहा कि ये सिर्फ डिजीटल इंडिया की जयंती नहीं, बल्कि स्वरोजगार की जननी की भी जयंती है। श्री रे कहा कि वीएलई और सीएससी का रोल काफी अहम है। पहले के मुकाबले अब वाइड वेराइटी आॅफ सर्विस प्रोवाइड की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो सम्मानित नहीं हो रहे हैं उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं, उनका भी रोल अहम है।

समारोह के दौरान अपने संबोधन में रांची उपायुक्त श्री राय महिमापत रे ने कहा कि सभी वीएलई अपने-अपने क्षेत्र में जल शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि सभी वीएलई जनता से किसी न किसी तरह से जुड़े हैं इससे अभियान के प्रचार प्रसार में मदद मिलेगी।

उपायुक्त महोदय ने कहा कि सभी वीएलई और सीएससी संवेदनशीलता के साथ काम करें, आप सरकार के भी अंग हैं और जनता के भी। आप ब्रिज की तरह काम करें ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या न हो। उपायुक्त महोदय ने कहा कि सभी वीएलई और सीएससी ने बढ़िया काम किया है जिसकी बदौलत रांची जिले का राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया है।

डिजिटल इंडिया के चैथे वर्षगांठ में सम्मानित दिव्यांग वीएलई:- किनजेला मिश्रा, हातमा, कांके, राजीव कुमार, ईटकी।
महिला वीएलई जिन्हें मिला सम्मान :- नीतू कुमारी, खलारी, सुनीता कुमारी, बुढ़मू, संगीता कुमारी, अर्बन

पुरुष वीएलई जिन्हें सम्मानित किया गया :-
संजय कुमार, अनगड़ा
मो. नेजाम अंसारी, बेड़ो
चंद्रकांत सिंह मुण्डा, बुण्डू
नजीब आलम, बुढ़मू
तजमुल अंसारी, चान्हो
हसनैन अहमद, कांके
बसंत यादव, खलारी
मुष्ताक अंसारी, मांडर
शंकर कुमार सिंह, नामकुम
भारती बाला, राहे
मोरपंत चैधरी, रातू
तौसीफ अहमद, ओरमांझी
ओम पांडे, नामकुम
राजू कुमार तिग्गा, रातू
दानिष अंसारी, रातू
राहुल कुमार, सोनाहातू
आंनदी महतो, सिल्ली
बीरेन्द्र कुमार, कोकर

ई-ब्लाॅक मैनेजर को भी मिला सम्मान
रागिनी कुमारी, नामकुम
रोहित कच्छप, कांके
मनीष सोके, अनगड़ा
दुर्गाचरण मांझी, तमाड़
तारकेश्वर महतो, सिल्ली
आदिल फराज, ईटकी
ऋत्विक प्रिया, नगड़ी
प्रभाकर कच्छप, बेड़ो
पीयूष कुमार जायसवाल, बुण्डू
अंकित संचा तिर्की, मांडर
आरती कुमारी, रातू
शशिभूषण महतो, राहे
रवि शेखर, ओरमांझी
अरमजीत उरांव, खलारी
रश्मि कुमारी, बुढ़मू
ज्योर्तिमय बनर्जी, चान्हो
अमित कच्छप, सोनाहातू

इनके साथ डिस्ट्रिक मैनेजर समीर सागर, ई-मर्चेंट मैनेजर शब्बीर अनवर और कामरान मुतर्जा, सीएससी मैनेजर चंदन कुमार सिंह, फुरकान अहमद और एजुकेशन कंसल्टेंट विक्रम वर्मा को मिला सम्मानित किया गया। सीनीयर प्रोग्रामर उमाशंकर मिश्रा, नेटवर्क इंजीनियर सिद्धार्थ शेखर और सहायक प्रतीक प्रणय को भी सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान सीएससी के राज्य प्रभारी श्री शंभू कुमार, डीआईओ श्री संदीप कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर आदि उपस्थित थे।

सिर्फ डिजिटल इंडिया नहीं स्वरोजगार की भी जयंती-उपायुक्त सिर्फ डिजिटल इंडिया नहीं स्वरोजगार की भी जयंती-उपायुक्त Reviewed by PSA Live News on 11:06:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.