संपादक-अशोक झा ।
रांची। मैंने कर जोड़ शीश नवा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही।
धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम है। यह राज्य की संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसपर हमें गर्व है। यह रथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी कृपा की छाया में हम सभी को समाहित किये हुए हैं। यह कृपा हमेशा बनी रहे। आप सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं।
रांची। मैंने कर जोड़ शीश नवा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही।
धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम है। यह राज्य की संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसपर हमें गर्व है। यह रथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी कृपा की छाया में हम सभी को समाहित किये हुए हैं। यह कृपा हमेशा बनी रहे। आप सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं।
धर्मरथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी छांव में हम सभी को समाहित किये हुए हैं -रघुवर दास
Reviewed by PSA Live News
on
11:14:00 am
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:14:00 am
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं: