ब्लॉग खोजें

सीओ सदर की चहलकदमी से सोई हुई पुलिसिंग में आ रही मुस्तैदी

कौशाम्बी। सीओ सदर सच्चिदानन्द पाठक की लगातार चहलकदमी से सर्किल की सुस्त पुलिसिंग में मुस्तैदी नजर आने लगी है।पूर्वानुमान के अनुसार सीओ सदर  बुधवार रात्रि में महेवाघाट थाना क्षेत्र में अचानक आ फटके।उन्होंने थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील दो जनपदों की सीमा बार्डर हिनौता धाता मोड़ क्षेत्र में गश्त किया।तदुपरान्त सीओ की मौजूदगी में हिनौता धाता मोड़ पर महेवाघाट पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग भी की।
    
सीओ सदर का अभियान यही नही थमा।वह महेवाघाट थाना पहुँचकर कर्तब्य रजिस्टर भी चेक किया।रजिस्टर चेक कर सीओ ने सम्बन्धितों की लोकेशन भी जानी।यही नही उन्होंने डायल 100 की मुस्तैदी भी परखी।साथ ही हिनौता धाता मोड़ व महेवाघाट यमुनापुल तक पैदल चलकर पुलिस गस्त की हकीकत भी परखी।इस दरम्यान उनके साथ महेवाघाट थाना व हिनौता चौकी स्टॉफ़ भी मौजूद रहा।
   
सीओ सदर सच्चिदानन्द पाठक की सर्किल में लगातार चहलकदमी से पुलिस पसीने छोड़ते नजर आ रही है।
  
 शीघ्र ही सर्किल के अन्य थानों में भी अचानक सीओ रात्रि गस्त का जायजा ले सकते है।साथ ही महेवाघाट थाना क्षेत्र में पुनः अचानक निरीक्षण की प्रबल संभावना मानी जा रही है।

सीओ सदर की चहलकदमी से सोई हुई पुलिसिंग में आ रही मुस्तैदी सीओ सदर की चहलकदमी से सोई हुई पुलिसिंग में आ रही मुस्तैदी Reviewed by PSA Live News on 10:42:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.