ब्लॉग खोजें

महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर दर्ज कराया केस, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप

संपादक -अशोक झा।
रांची। धनबाद रेल मंडल अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर ने अपने सीनियर पर जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में महिला डॉक्टर ने अस्पताल के सीएमओ के खिलाफ धनबाद थाने में केस दर्ज कराया है. बदले में सीएमओ ने भी महिला डॉक्टर के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
'सीएमओ ने जातिसूचक शब्द कहा'
महिला डॉक्टर डॉ एएन टोपनो ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी वह अस्पताल में मरीजों को देख रही थी. उसी दौरान उन्हें सीएमओ ने अपने कार्यालय में बुलाया और एक मरीज को लेकर चिल्लाना शुरू कर दिये. बतौर टोपनो इस दौरान सीएमओ ने उनको जातिसूचक शब्द कहकर संबोधित किया.
केस के बदले केस
वहीं अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर सीएमओ आरएन रॉय ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि उनके तरफ भी महिला चिकित्सक पर मारपीट और धमकी देने की शिकायत थाने दर्ज कराई गई है. डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर दर्ज कराया केस, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर दर्ज कराया केस, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप Reviewed by PSA Live News on 10:57:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.