रांची।झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले झारखण्ड राज्य एन आर एच एम (ए एन एम /जी एन एम )अनुबंध कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन लगातार दिन रात नोवे दिन भी जारी रहा।संघ की प्रदेशअध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा है कि आरक्षण रोस्टर के नाम पर हमें बार बार ठगा जा रहा है। बीते 11.06.19 को ही कार्मिक से आरक्षण रोस्टर को कुछ त्रृटि निकाल कर लौटाया गया था परन्तु इतने दिन बितने के बाद भी कुछ सुधार नही किया गया है। इस कारण बाध्य होकर स्वास्थ्यमंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अश्वासन के बावजुद हमारा आन्दोलन जारी है।संघ की प्रदेश कार्यकारी सचिव वीणा कुमारी सिंह ने कहा है कि इस बार नही,हम नही ठगे जायेंग स्थाई नियुकित की आधियाचना झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को नही भेजी जाती तब तक हमारा धरणा प्रदर्शन जारी रहेगा,एंव धीरे धीरे उग्र होता जाएगा।धरणास्थल पर झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गोपालशरण सिंह ,जीतवाहन उरोव सुशीला तिग्गा ,प्रकाश कुमार,अनिता कच्छप,प्रेमा बाड़ा विनिता कुमारी ,इन्दू ठाकुर ,वंदना राय,रानी बाला ,पुष्पा पासी,अनुपम शर्मा,सीता कुजुर ,रेखा कुमारी,इत्यादि सैकडों की संख्या में उपीस्थत हुए।
झारखण्ड राज्य एन आर एच एम अनुबंध कर्मचारी संघ का धरना नोवे दिन भी जारी
Reviewed by PSA Live News
on
10:58:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:58:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: