ब्लॉग खोजें

डीसी रांची श्री राय महिमापत रे ने किया रक्तदान

रांची। उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे ने आज डॉक्टर्स डे के दिन चिकित्सकों के सम्मान में रक्तदान किया।

झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उपायुक्त श्री रे ने आज प्रातः ही रक्तदान किया। उपायुक्त रांची श्री रे ने आमजन से  रक्तदान करने की अपील की। उपायुक्त श्री रे ने इस अवसर पर कहा कि लोगों को रक्तदान के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। रक्त को कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जाता, इसीलिए एक स्वस्थ मनुष्य अपना रक्तदान कर जरूरतमंद इंसान की जिंदगी बचा  सकता है। रक्तदान शिविर में उपायुक्त श्री रे ने लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।रक्तदान शिविर के सफल आयोजन की शुभकामना दी।

ज्ञात है कि  उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे   का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है।

डीसी रांची श्री राय महिमापत रे ने किया रक्तदान डीसी रांची श्री राय महिमापत रे ने किया रक्तदान Reviewed by PSA Live News on 11:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.