संवाददाता - रंजीत कुमार ।
चतरा प्रतापपुर । थाना क्षेत्र के लोधया में तीन,हेठदोहर में दो तथा जगनडीह में तीन स्थानों पर अवैध रुप से चलाये जा रहे देशी शराब भट्ठियों को अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया।इसका नेतृत्व थाना प्रभारी पीसी सिंहा ने किया।मौके पर भारी मात्रा में निर्मित शराब,जावा महुआ तथा शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले उपस्करों को भी नष्ट किया गया।मौके से 51ड्राम जावा महुआ सहित अन्य उपकरण जब्त किया गया।अवैध शराब निर्माण करने के मामले में प्रवेश यादव,मोदी यादव,सोनू कुमार,रंजीत पासवान,कारु यादव,सुरेश भारती उर्फ जनता भारती तथा सुखी भारती पर उत्पाद अधिनियम के तहत 272,273,290,34एवं 47Aके तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।अभियान में पीएसआई श्रीराम पंडित,अनिल कुमार,कमल यादव तथा एएसआई सीडी राम सहित जिला बल के जवान शामिल थे।
अभियान चलिकर ध्वस्त किया गया अवैध शराब भट्ठियां
Reviewed by PSA Live News
on
10:11:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: