ब्लॉग खोजें

गरीब असहायों जरूरतमंदों को 30 नवंबर तक मिलेगा मुफ्त दाल भात

रांची । कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर रांची जिला में जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक के लिए दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है। रांची जिला के ग्रामीण एवं अनुभाजन क्षेत्र में 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति नवंबर 2020 तक की अवधि के लिए प्रदान की गई है।

इन केंद्रों में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लाभुकों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। सभी केन्द्रों के संचालकों को चावल, दाल, सोया एवं बड़ी मुफ्त दिया जा रहा है।

आपको बताएं कि सरकार के अपर मुख्य सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची के निदेश के आलोक में राँची जिला में नियमित 31 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों के अतिरिक्त कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 30 जून 2020 तक अवधि के लिए 40 विशेष दाल-भात केन्द्र, 30 विशिष्ट दाल-भात केन्द्र एवं 33 अतिरिक्त दाल-भात केन्द्र संचालित किये जा रहे थे। उक्त सभी केन्द्रों पर प्रतिदिन 200 व्यक्तियों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा था।

वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन में क्रमिक छूट दी जा रही है। उक्त को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 संकट के मद्देनजर स्वीकृत किये गये विभिन्न श्रेणियों के दाल-भात केन्द्रों को स्थगित करते हुए नियमित दाल-भात केन्द्रों के अतिरिक्त राँची जिला के लिए 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल-भात केन्द्रों की स्वीकृति माह जुलाई से नवंबर 2020 तक की अवधि के लिए प्रदान की गयी है।
गरीब असहायों जरूरतमंदों को 30 नवंबर तक मिलेगा मुफ्त दाल भात गरीब असहायों जरूरतमंदों को 30 नवंबर तक मिलेगा मुफ्त दाल भात Reviewed by PSA Live News on 10:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.