ब्लॉग खोजें

प्रवासी/फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को दिया गया मुफ्त अनाज

रांची । सरकार के निदेशानुसार आत्मनिर्भर भारत के तहत् रांची जिला में COVID-19 संक्रमण की विपदा के दृष्टिगत रखते हुए प्रवासी/फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को माह मई एवं जून 2020 के लिए 05 किलोग्राम चावल एवं 02 किलोग्राम चना (गोटा) प्रति प्रवासी प्रतिमाह मुफ्त एवं NON NFSA से अनाछादित लाभुकों को कुल 10 किलोग्राम की दर से अवशेष चावल उपलब्ध कराया जाना है।

राँची जिला अंतर्गत प्रवासी मजदूरों का निबंधन किया गया, जिसमें से पूर्व राशन कार्डधारियों का निबंधन की छँटनी करते हुए प्रवासी मजदूरों का निबंधन सत्यापित किया गया है। उन सभी प्रवासी मजदूरों को माह मई एवं जून 2020 के लिए 05 किलोग्राम चावल प्रति प्रवासी प्रतिमाह की दर से कुल 10 किलोग्राम एवं 02 किलोग्राम चना (गोटा) मुफ्त में चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही NON NFSA से अनाछादित लाभुकों को कुल 10 किलोग्राम की दर से अवशेष चावल उपलब्ध कराया गया।
प्रवासी/फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को दिया गया मुफ्त अनाज प्रवासी/फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को दिया गया मुफ्त अनाज Reviewed by PSA Live News on 10:18:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.