सम्पादक - अशोक कुमार झा ।
रांची । आज मनरेगा आयुक्त श्री वरुण रंजन और उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर द्वारा कांके प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊपरकोनकी में पानी रोको पौधा रोपो फेज़ वन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मनरेगा आयुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके द्वारा आम का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पानी रोको पौधा रोपो फेज़ वन कार्यक्रम 26 जून 2021 से 2 जुलाई 2021 तक चलेगा।
कार्यक्रम से पहले मनरेगा आयुक्त श्री वरुण रंजन एवं उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर का जेएसएलपीएस की महिला सदस्यों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
मनरेगा आयुक्त द्वारा 10-15 एकड़ भूमि पर जेएसएलपीएस की सक्रिय महिला दीदी एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मनरेगा पार्क निर्माण का निर्देश दिया गया। मनरेगा आयुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि इसमें मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं जैसे आम बागवानी, मिश्रित बागवानी, टीसीबी, कुआँ, दीदी बाड़ी, दीदी बगिया, मेड़ बंधी, डोभा निर्माण आदि का समागम करें।
मनरेगा आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पूर्व में क्रियान्वित 1, 2 एवं 3 वर्ष के बिरसा हरित ग्राम योजनाओं का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों ने आम बागवानी योजना अंतर्गत मिश्रित खेती का निरीक्षण किया। बागवानी क्षेत्र में लगभग 5 कट्ठा भूमि पर ओल की खेती की गई है तथा योजना स्थल पर ही खाद्य निर्माण हेतु नाडेप टैंक का निर्माण किया गया है। बागवानी परिसर में ही जल संरक्षण हेतु टीसीबी तथा सिंचाई कूप का भी निर्माण किया गया है।
मनरेगा आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत सतकनादू के ग्राम कुम्हारिया में दीदी बगिया योजना का भी निरीक्षण किया गया। मनरेगा आयुक्त द्वारा कार्य में तेजी लाने का निर्देश जेएसएलपीएस की सक्रिय महिला, बीपीएम एवं बीपीओ को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: