ब्लॉग खोजें

ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में अब WALK IN की व्यवस्था, शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में 2ND DOSE के लिए WALK IN की सुविधा

 ग्रामीण क्षेत्रों में अब और आसानी से मिलेगा कोविड-19 वैक्सीन, ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में WALK IN की व्यवस्था, उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने दिए निर्देश, नहीं होगी AGE GROUP ग्रुप की बाध्यता, शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में 2ND DOSE के लिए WALK IN की सुविधा, अब प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से होगी SLOT BOOKING, फर्स्ट डोज़ के लिए बढ़ाई जाएगी SLOT  की संख्या । 



सम्पादक - अशोक कुमार झा । 

रांची । रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में अब और आसानी से कोविड-19 वैक्सीन लिया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन के लिए अब ग्रामीणों को खुद रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग नहीं करनी होगी। रांची जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में WALK IN की व्यवस्था शुरू की जा रही है। जिला में टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 26 जून 2021 को ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में WALK IN की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सहूलियत के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।


AGE GROUP की बाध्यता नहीं


ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में वाक इन की व्यवस्था होने से लोगों को अब रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही इन टीकाकरण केंद्रों में AGE GROUP की बाध्यता नहीं होगी। यहां 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीका ले सकेगा। 


शहरी क्षेत्र में SECOND DOSE के लिए  WALK IN की व्यवस्था


रांची के शहरी क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन के SECOND DOSE के लिए वाक इन की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा बैठक में दिया गया। उपायुक्त ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


अब हर रोज शाम 7:00 बजे से होगी SLOT BOOKING


रांची के शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के FIRST DOSE के लिए स्लॉट बुकिंग करना होगा। अब प्रतिदिन रात 9:00 बजे के बजाए शाम 7:00 बजे SLOT पब्लिश किया जाएगा। स्लॉट पब्लिश किए जाने को लेकर उपायुक्त द्वारा डीआईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज़ के लिए स्लॉट की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके।


बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में टीकाकरण कार्य को और गति प्रदान करने को कहा गया।


ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में अब WALK IN की व्यवस्था, शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में 2ND DOSE के लिए WALK IN की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में अब WALK IN की व्यवस्था, शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में 2ND DOSE के लिए WALK IN की सुविधा Reviewed by PSA Live News on 10:33:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.