रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश/सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चटका बस्ती की 2 नाबालिग बच्चियां बीते 24 नवंबर की शाम से ही लापता हो गई थी। घर से निकली बच्चियां दुर्गा राय एवं दिव्य राय जब देर शाम तक थी घर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता सताने लगी। जिसके बाद सारी रात ढूंढकर परिजन अल सुबह थाने जा पहुंचे। मामले की संजीदगी को देखते हुए मोरवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 679 धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर गुम इंसान कायम किया गया।
2 सगी नाबालिग बहनों की इस प्रकार गायब हो जाने के कारण पुलिस ने इस मामले में काफी संजीदगी दिखाई। एसडीओपी राजीव पाठक एवं निरीक्षक मनीष त्रिपाठी स्वयं दल बल के साथ घटना के तार को जोड़ते रहे। वही बच्चियों के परिजनों समेत उनके रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों पर अलग-अलग पुलिस टीमें भेजकर जानकारी एकत्रित की। परिणाम स्वरूप शुक्रवार सुबह ही पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने दोनों बच्चियों को उनके नाना के घर बिलहउआ टोला कचनी से बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे किसी साधन से अपने नाना के घर चली गई थी, जिसकी जानकारी उनके परिजनों को भी नहीं थी। पुलिस ने दोनों बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह पुलिस को हृदय से धन्यवाद देते दिखे।
Reviewed by PSA Live News
on
8:57:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: