ब्लॉग खोजें

सरई पुलिस ने 20 वर्ष से फरार तीन स्थाई वारंटी आरोपियों को कटनी से किया गिरफ्तार

 


रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश/सिंगरौली। जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी की पुलिस टीम ने 20 साल से फरार एवं पद्रह हजार रुपए इनामी तीन स्थाई वारंटी आरोपियों को कटनी से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है। गौरतलब यह है कि उक्त तीनों गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम संजय नाथ जोगी पिता रसपूत नाथ जोगी एवं राजेशनाथ पिता रसपूत नाथ जोगी और सियाराम जोगी पिता पूरमनाथ जोगी निवासी कारी तलाई थाना विजयराघौगढ़ जिला कटनी मप्र है,जो बीस साल से फरार चल रहा था। जिसमें इन तीनों आरोपियों के नाम से चोरी के प्रकरण पर न्यायलय देवसर में प्रकरण क्रमांक 348/02 धारा 379,414 भा.द.वि. का दर्ज था। जिसमें ये तीनों आरोपी फरार चल रहे थे जहां इन तीनों के नाम से स्थाई वारंट जारी हुआ था।जिस पर थाना प्रभारी संतोष तिवारी के द्वारा सुझबुझ तरीके से गठित पुलिस टीम से इन आरोपियों की तालाश करवाई जा रही थी जहां सरई पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कटनी में गिरफ्तार कर लिया गया है और इन्हें गिरफ्तार कर सरई थाना लाया गया है, और आज इन तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है जहां इन्हें न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष तिवारी , सहायक उपनिरीक्षक इंद्रलाल माझी, प्रधान आरक्षक गणेश मीणा, कुंजबिहारी,आरक्षक सरदार निगम, दिनेश कुमार आदि की अहम एवं विशेष भूमिका रही।


सरई पुलिस ने 20 वर्ष से फरार तीन स्थाई वारंटी आरोपियों को कटनी से किया गिरफ्तार सरई पुलिस ने 20 वर्ष से फरार तीन स्थाई वारंटी आरोपियों को कटनी से किया गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 8:46:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.